जिला अध्यक्ष हिंदू हेल्पलाइन रोहित शर्मा ने चमत्कारिक रूप से उपचार कर बचाई गौमाता की जान: NN81

Notification

×

Iklan

जिला अध्यक्ष हिंदू हेल्पलाइन रोहित शर्मा ने चमत्कारिक रूप से उपचार कर बचाई गौमाता की जान: NN81

06/03/2025 | मार्च 06, 2025 Last Updated 2025-03-06T14:45:08Z
    Share on

 Reported By: Aman Khan Inqualabi

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


जिला अध्यक्ष हिंदू हेल्पलाइन रोहित शर्मा ने चमत्कारिक रूप से उपचार कर बचाई गौमाता की जान: 

ब्यावरा नहीं रुक रहा है दुर्घटनाओं का दौर, इसी का एक नजारा भोपाल चौराहा के समीप पड़ोनिया ग्राम में देखने को मिला जहां पर रात्रि कालीन समय पर अज्ञात वाहन द्वारा गौमाता को चोटिल कर दिया गया था,जिसकी सूचना करनवास थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक राकेश विलरवान के द्वारा जिला अध्यक्ष रोहित शर्मा जी को सुबह दी गई, इसके बाद अभिलंब कार्रवाई को प्रगति देते हुए श्री शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे एवं चमत्कारिक रूप से गौमाता का उपचार कर उसे मरने से बचाया, जिला अध्यक्ष रोहित शर्मा ने वहां के क्षेत्रीय लोगों का भी आभार व्यक्त किया, एवं लोगों से अनुरोध किया कि यातायात नियमों का पालन करें, एवं गौमाता को चोटिल होने से बचाए, क्योंकि गौमाता सनातन धर्म का प्रतीक चिन्ह है,एवं इसकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है क्योंकि गौ माता बचेगी तभी देश बचेगा।