चौमुहां क्षेत्र पंचायत की बैठक में 5 करोड़ के प्रस्ताव पास, विकास के मामले में चौमुहां की गिनती होगी नम्बर वन : प. शोभाराम: NN81

Notification

×

Iklan

चौमुहां क्षेत्र पंचायत की बैठक में 5 करोड़ के प्रस्ताव पास, विकास के मामले में चौमुहां की गिनती होगी नम्बर वन : प. शोभाराम: NN81

06/03/2025 | मार्च 06, 2025 Last Updated 2025-03-06T14:51:37Z
    Share on

 Reported By: Abhishek Singh

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


गांवों में कैम्प लगाकर दिलाएंगे योजनाओं का लाभ : बीडीओ अभिमन्यु सेठ 

चौमुहां। विकास खंड के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख श्रीमती जमुना देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 5 करोड़ रुपये से कराए जाने वाले विकास कार्य सर्वसम्मति से पास किए गए । बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा प्रधान,सचिव और सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की शुआत बीडीओ अभिमन्यु सेठ ने सभी विकास कार्यो की योजनाओं के बारे में जानकारी दे हुए की ।  योजनाओं के सुझाव लिए गए । एकाउंटेंट देवेंद्र अग्रवाल ने गत वर्ष की कार्यवाही को पढ़कर सुनाए । ब्लॉक प्रमुख जमुना देवी की अनुमति से नए प्रस्ताव आमंत्रित किए । इस अवसर पर पंडित शोभाराम शर्मा ने बताया कि करीब 5 करोड़ रुपये के विकास कार्य चौमुहां ब्लॉक की विभिन्न पंचायतों के कराए जाने है । जरूरतमंद पंचायतों में प्रमुखता से विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का  सर्वाधिक लाभ चौमुहां ब्लॉक को मिला है । कहा कि ब्लॉक प्रमुख जमुना देवी की प्राथमिकता है कि जिस चौमुहां ब्लॉक की गिनती विकास के मामले में 10वें नम्बर पर हुआ करती थी , वह अब नम्बर एक पर हो।  बीडीओ अभिमन्यु सेठ ने कहा कि जिन विभागों की शिकायत मिली है उन विभागों को शिकायत दूर करने के लिए निर्देशित किया गया है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह  कैम्प लगाकर योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। नौगांव प्रधान लोकेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू ने गांव में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं का प्रसव कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि नौगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कई गांव जुड़े हुए हैं। यहां रात के वक्त महिलाओं को प्रसव पीड़ा होने पर चौमुहां ले जाना पड़ता है जो काफी दूर है । चौमुहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आये डॉक्टर अमित ने कहा कि जल्द ही नौगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला प्रसव ग्रह स्थापित कराया जाएगा। इस अवसर पर पंडित राजाराम शर्मा, मुरारीलाल शर्मा, सियाराम शर्मा, अशोक धाकरे, पुरुषोत्तम शर्मा, सत्यपाल सिंह, चंदन गौतम, सचिव योगेश शर्मा, वीरेश शर्मा, गोपाल प्रसाद, दिलीप शर्मा, विकास उपाध्याय, ब्रजमोहन चौधरी, रिंकू सिंह, नेत्रपाल, रविन्द्र वशिष्ठ,, सगीर अहमद, प्रशांत, हरपाल सिंह , प्रधान निर्मल चौधरी, मूलचंद प्रधना, सौदान सिंह, पंडित जुगलकिशोर शर्मा , पंडित ओमप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।