Reported By: Sharad Sharma
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के कलेक्टर ने दिए निर्देश, राजस्व संग्रह का लक्ष्य पूरा करने राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश:
सीहोर, कलेक्टर श्री बालागुरू के की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू ने तहसीलवार तथा अनुभागवार राजस्व संबंधी कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राजस्व वसूली, आरसीएमएस, नामान्तरण, बंटवारा, सीमांकन फार्मर राजिस्ट्री की विस्तार से समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने होली, रमजान सहित सभी पर्वों पर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण करने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर बालागुरू के ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व विभाग के मूल कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये। राजस्व अधिकारी अपने न्यायालयों में प्रकरणों की नियमित सुनवाई कर राजस्व संबंधी लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता पर निराकृत करायें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री नितिन टाले, सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत, एसडीएम श्री जमील खान, श्री तन्यम वर्मा सहित सभी तहसीलदार उपस्थित थे। इसके साथ ही अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश
कलेक्टर श्री बालागुरू के ने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए ताकि वित्तीय वर्ष के राजस्व संग्रह के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। उन्होंने सभी बड़े बकायादारों को चिन्हित कर राजस्व वसूली के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी बकाये की वसूली के लिए संपत्ति की कुर्की भी कर सकते हैं।
त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था
कलेक्टर श्री बालागुरू के ने बैठक में निर्देश दिए कि होली और रमजान के साथ ही आने वाले सभी त्यौहारों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राजस्व तथा पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करें। नागरिकों को त्यौहारों के दौरान सुरक्षित वातावरण देने के लिए जिले के प्रमुख स्थानों में फ्लैग मार्च करें और त्यौहारों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था के साथ ही सौहार्द का वातावरण बनाएं।
फॉर्मर रजिस्ट्री की आवश्यकता और लाभ
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए इसके महत्व के बारे में बताया जाए। यह शासकीय योजना के लाभ प्राप्त करने, संपत्ति स्वामित्व सत्यापित करने, कानूनी विवादों से बचने, बैंक ऋण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और उत्तराधिकार मामलों में सही हस्तांतरण सुनिश्चित करने में मदद करती है।
अग्नि दुर्घटनाओं से रोकने हेतु करें सुरक्षा ऑडिट
कलेक्टर श्री बालागुरू के ने गत दिवस एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि। फैक्ट्रियों का सेफ्टी ऑडिट किया जाए। इसके साथ ही अग्नि दुर्घटना सहित अन्य आपदाओं में बचाव दल के साथ फायर ब्रिगेड सहित सभी आवश्यक वाहन एवं उपकरणों की सुगमता से तत्काल पहुंचने के साथ ही मॉक ड्रिल की जानी चाहिए। उद्योगों के साथ ही खेतों में आग लगने से फसलें जलकर खराब हो जाती हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान होता है। आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए आग बुझाने के सभी आवश्यक संसाधनों की त्वरित उपलबधत बनाये रखने के निर्देश दिए। इसके साथ किसानों को सावधानी बरतने की अपील है।