Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कलेक्टर ने माता-पिता भरण पोषण अधिनियम के तहत एसडीएम को कार्यवाही के दिए निर्देश: NN81

 Reported By: Sharad Sharma 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


जिस बूढे पिता का सहारा बनना था, बेटे ने उसे ही बेसहारा छोड़ दिया, कलेक्टर ने माता-पिता भरण पोषण अधिनियम के तहत एसडीएम को कार्यवाही के दिए निर्देश: 

सीहोर।  जिस  बेटे। को   मैंने।    उंगली   पकड़कर  चलना सिखाया, वही बेटा आज मुझे उंगली दिखाता है। हर बाप की तरह मेरी भी उम्मीद थी कि बेटा मेरे बुढ़ापे की लाठी बनेगा, लेकिन बेटे ने तो अपने हाथ में लाठी लेकर मुझे ही घर से निकाल कर बेसहारा कर दिया। यह दर्द भरी दास्तां  इछावर नगर के वार्ड नम्बर 12 निवासी श्री देवीसिंह ने जनसुनवाई में कलेक्टर श्री बालागुरू के. को सुनाई। कलेक्टर श्री बालागुरू के ने पहले बुजुर्ग श्री देवीसिंह को बैठाया, उनकी पूरी बात सुनी और इछावर एसडीएम श्री जमील खान को तुरंत वीसी के माध्यम से माता-पिता भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

 कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर बालागुरू के तथा सीईओ जिला पंचायत डॉ नेहा जैन ने जिले भर से आए 90 नागरिकों की सुनवाई की और निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला मुख्यालय के साथ ही जनपद कार्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में भी जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में अधिकांश आवेदन भूमि विवाद, नामांतरण, बंटवारा, आपसी विवाद, मेढ.-रास्ता विवाद, बीपीएल कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, गन लाइसेंस, सेवनिवृत्ति उपरांत मिलने वाले लाभ से संबधित, फर्जी तरीके से गाड़ी विक्रय करने से संबधित आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।


बुजुर्ग ने कलेक्टर से लगाई वृद्धावस्था पेंशन दिलाने की गुहार

 जनसुनवाई में आष्टा तहसील के ग्राम उदयपुर निवासी बुजुर्ग श्री बाबूदास बैरागी ने कलेक्टर श्री बालागुरू के से वृद्धावस्था पेंशन दिलाने की गुहार लगाई है। बुजुर्ग श्री बाबूदास ने कलेक्टर श्री बालागुरू के से कहा कि मेरी और मेरी पत्नी की देखभाल के लिए हमारी कोई संतान नहीं है। मैने वृद्धा पेंशन के लिये 08 माह पहले पंचायत के सचिव को वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन दिया था, पर अभी तक मेरी पेंशन चालू नही हुई है। कलेक्टर श्री बालागुरू के ने संबंधित अधिकारियों को इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


मकान के मुआवजे का आवेदन लेकर पहुंचा आवेदक

 जनसुनवाई में अपना आवेदन प्रस्तुत करते हुए जावर तहसील के ग्राम केशवपुर निवासी श्री उमरांव सिंह कलेक्टर श्री बालागुरू के को बताया‍ कि कान्याखेड़ी सिंचाई परियोजना अंतर्गत उनका मकान डूब क्षेत्र में जा रहा हैं तथा शासन द्वारा किए गए सर्वे में उनका मकान किसी कारणवश सर्वे से छूट गया है। श्री उमरांव सिंह ने कलेक्टर श्री बालागुरू के से मकान का सर्वे कराने एवं मकान का उचित मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है। कलेक्टर श्री बालागुरू के ने संबंधित अधिकारियों को इस मामले में त्वरित कार्यवाही कराने के निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes