Reported By: Devendra Murkute
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दीक्षाभूमी जाकर अभिवादन किया:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीक्षाभूमी स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इनके अस्थी कलश को अभिवादन किया और तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा को भी अभिवादन करके बुद्ध वंदना दी.
इस अवसर पर दीक्षाभूमी स्मारक समिती के अध्यक्ष भन्ते सुरई ससाई इन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितीनजी गडकरी, दीक्षाभूमी स्मारक समिती के सचिव राजेंद्र गवई इस अवसर पर उपस्थित थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना अभिप्राय अंगणुका रजिस्टर मे दर्ज किया.