एस डी एम और पुलिस हटायेंगे अवैध पार्किंग :
उमरिया जिले के पाली तहसील के कन्या एवं बालक छात्रावास मैदान में हो रही अवैध पार्किंग की खबर को कलेक्टर उमरिया ने गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों की क्लास लेते हुए , तत्काल छात्रावास मैदान से पार्किंग हटवाने के निर्देश दिए हैं । जिसके परिपालन में खंड शिक्षा अधिकारी पाली ने अपने पत्र क्र/2024-25/254 पाली 4-3-25 के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि छात्रावास में भवन निर्माण ठेकेदार के व्दारा छात्रावास के गेट को तोड़ दिया गया है जिसके कारण अनाधिकृत लोगों व्दारा वाहनो की पार्किंग की जाती है, साथ ही इससे अवांछित तत्वों का जमावड़ा बना रहता है , अतः अवैध पार्किंग हटवाने के लिए पुलिस को निर्देशित किया जाय, इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी पाली ने थाना प्रभारी पाली को अपने पत्र क्र 2024-25/294 के व्दारा अवैध पार्किंग हटवाने का उल्लेख करते हुए लिखा है कि अवैध पार्किंग को कलेक्टर महोदय ने गंभीरता से लिया है, और आज पुनः दूरभाष पर अवैध पार्किंग हटवाने के निर्देश दिए गए है,