छत्तीसगढ़ को शराब का गढ़ बना रही है भाजपा सरकार, बजट में युवाओं को रोजगार और नौकरी के लिए कोई योजना नहीं-कुलबीर: NN81

Notification

×

Iklan

छत्तीसगढ़ को शराब का गढ़ बना रही है भाजपा सरकार, बजट में युवाओं को रोजगार और नौकरी के लिए कोई योजना नहीं-कुलबीर: NN81

04/03/2025 | मार्च 04, 2025 Last Updated 2025-03-04T16:51:56Z
    Share on

 Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


छत्तीसगढ़ को शराब का गढ़ बना रही है भाजपा सरकार, बजट में युवाओं को रोजगार और नौकरी के लिए कोई योजना नहीं-कुलबीर:  

 राजनांदगांव। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने छत्तीसगढ़ की सांय सरकार के बजट को घोर निराशाजनक बताते हुए कहा कि वर्ष 2025-26 के बजट में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को छलने का कार्य किया है। युवाओं के लिए कोई भी रोजगार इस बजट में नहीं है और न ही किसी भी विभाग में नौकरी दिलाने कोई प्रावधान इस बजट में दिख रहा है इसी तरह जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेन्ड्री सहित प्रदेश के कई अस्पतालों में डॉक्टरों के कमी के कारण कई लोगो की जाने जा रही डॉक्टर व नर्स के कई पद रिक्त पड़े है जबकि नर्सिंग कॉलेज पूर्ण किए हजारों बच्चें रोजगार के लिए भटक रहें है। भर्ती के लिए बजट में कुछ होता तो सार्थक पहल कहलाती किन्तु बजट में आवश्यक सेवाओं पर असंवेदनशील रहना प्रदेश सरकार की घोर लापरवाही है। बजट में सस्ते दर पर शराब आबकारी नीति को जारी कर प्रदेश के युवाओं को नशे की लत की ओर अग्रसर कर रही है। इसी तरह ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की नई सड़कों के लिए कोई बजट नहीं रखा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक डॉ.रमन सिंह इस बजट में अपने क्षेत्र के लिए कोई विशेष उपलब्धि नहीं दिला पाएं। बजट में डॉ.रमन सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहुत बुरी स्थिति रही है। पार्रीनाला से गठुला बाईपास रोड की स्वीकृति बजट में सांसद अशोक पांडे के द्वारा जोड़वाया गया है न की डॉ.रमन सिंह ने।भाजपा सरकार गृहणियों को अपने घोषणा पत्र में 500 रूपए सिलेण्डर देने की बात कहकर मुकर गई। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को धान में प्रति क्विंटल बढ़ाए गए 117 रूपए प्रदेश की भाजपा सरकार अपने जेब डाल रही है। मनरेगा मजदूरी बढ़ाने में भी कुछ नहीं किया है। वहीं छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की सभी योजनाओं को बंद कर भाजपा सरकार आमजनता को तकलीफ में डाल दिया है। विष्णुदेव सरकार की बजट घोर निराशाजनक रहा।