बार-बार चुनाव से देश की प्रगति प्रभावित: श्याम तिवारी:
सागर - राजनीतिक विश्लेषक श्याम तिवारी ने बार-बार होने वाले चुनावों को देश की विकास योजनाओं में बाधा बताया है। उनका कहना है कि चुनावी राजनीति के चलते सरकार और प्रशासन का ध्यान विकास कार्यों से हट जाता है, जिससे आर्थिक और सामाजिक प्रगति प्रभावित होती है।
उन्होंने "एक राष्ट्र, एक चुनाव" प्रणाली लागू करने की वकालत की, जिससे चुनावी खर्च कम होगा और प्रशासन सुचारू रूप से कार्य कर सकेगा।
क्या देश को एक साथ चुनावों की जरूरत है?