सीतापुर में पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन:NN81

Notification

×

Iklan

सीतापुर में पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन:NN81

10/03/2025 | मार्च 10, 2025 Last Updated 2025-03-10T14:16:15Z
    Share on

 Reported By: Dilip Kumar 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


सीतापुर में पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन:

बहराइच- सीतापुर स्थित तहसील महोली के दैनिक जागरण संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार 8 मार्च को जिस प्रकार दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई है,वह सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान है।इस घटना से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है तथा अपराधियों द्वारा बेखौफ होकर जिस प्रकार श्री बाजपेई की निर्मम हत्या की गई है,उससे पत्रकार जगत स्तब्ध और भयभीत भी है।

उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन जनपद बहराइच इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मांग है कि उत्तर प्रदेश में शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए।मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए तथा गंभीरता पूर्वक पैरवी कर मुलजिमो को फांसी की सजा दिलाई जाए।मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए,

मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपई के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिलाई जाए।उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा आयोग का गठन किया जाए।

उपरोक्त मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर पत्रकारों की सुरक्षा एवं अभिव्यक्ति की आजादी को बरकरार रखने के तहत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती प्रदान करने हेतु उचित प्रयास किए जाएं।

ज्ञापन देने वालों में मण्डल अध्यक्ष शादाब हुसैन,मण्डल उपाध्यक्ष सैयद अकरम सईद, जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष आफताब वारसी , रोहित कुमार श्रीवास्तव, जगत मलिक, मंशाद अहमद, रितेश मलिक, बिन्नू बाबा, खालिद खान, मोहम्मद बिलाल, रियाज अहमद, संजीव कुमार श्रीवास्तव,गुलशन अवस्थी व इरशाद अली आदि उपस्थित थे‌