हटा /करकोई गांव में वन समितियों और स्कूली छात्रों को सामग्री वितरित,हटा विधायक उमादेवी खटीक की उपस्थिति में कार्यक्रम:NN81

Notification

×

Iklan

हटा /करकोई गांव में वन समितियों और स्कूली छात्रों को सामग्री वितरित,हटा विधायक उमादेवी खटीक की उपस्थिति में कार्यक्रम:NN81

06/03/2025 | मार्च 06, 2025 Last Updated 2025-03-06T11:09:17Z
    Share on

 Reported By: Deependra Patel 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99



हटा /करकोई गांव में वन समितियों और स्कूली छात्रों को सामग्री वितरित,हटा विधायक उमादेवी खटीक की उपस्थिति में कार्यक्रम:

हटा,दमोह - वनपरिक्षेञ के आदिवासी अंचल करकोई गांव में आज वन विभाग द्वारा काष्ठ लाभांश की राशि से ग्राम वन समितियों को सामग्री वितरण का वितरण किया गया,मुख्य अतिथि हटा विधायक उमादेवी खटीक ने सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. हटा वनपरिक्षेञ की ग्राम वन समिति करकोई अंतर्गत करकोई और तालगांव के 50 स्कूली छात्र छात्राओं को हटा विधायक उमादेवी खटीक और जनप्रतिनिधियों द्वारा स्कूल बैग प्रदान किये गए,इसके अलावा रजपुरा, सिलापरी और करकोई कि ग्राम वन समितियों को भोजन बनाने वाले वर्तन प्रदान किए गए

हटा विधायक उमादेवी खटीक ने बच्चों से संवाद कर शैक्षणिक जानकारी ली और उन्हें शिक्षा का  ज्ञान देकर लगातार स्कूल आने और विद्या ग्रहण करने की अपील की साथ ही ग्रामीणों से भी अपील की बच्चो को स्कूल भेजें और शिक्षित बनाये, हटा विधायक ने ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के लाभ मिलने की भी बात पूछी,हटा अनुविभागीय अधिकारी राकेश मरकाम से फोन पर चर्चा कर करकोई में शिविर आयोजित करने की आवध्यकता बताई ताकि लोगो के आधार ,समग्र और अन्य कार्य हो सकें।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अमझिर की सरपंच रेवारानी आदिवासी,वन प्रतिनिधि राजा खान,प्रतिनिधि रामकृष्ण सूखा नामदेव,वन परिक्षेत्र अधिकारी हटा ऋषि तिवारी,सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जे पी दुबे,सी एल अहिरवार, हरीश तंतवाय,विपिन चौरसिया,बफाति खान,अरमान खान,कोमल सिह राजपूत,राममणि गर्ग,अजीम खान,सन्तोष खरे और स्टाफ की उपस्थिति रही।