बेहतर समन्‍वय, कुशल प्रबंधन एवं लगातार निगरानी के कारण सीहोर रेलवे स्‍टेशन पर सफलतापूर्वक भीड़ नियंत्रण संपन्‍न: NN81

Notification

×

Iklan

बेहतर समन्‍वय, कुशल प्रबंधन एवं लगातार निगरानी के कारण सीहोर रेलवे स्‍टेशन पर सफलतापूर्वक भीड़ नियंत्रण संपन्‍न: NN81

06/03/2025 | मार्च 06, 2025 Last Updated 2025-03-06T15:02:33Z
    Share on

 Reported By: Sharad Sharma 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


बेहतर समन्‍वय, कुशल प्रबंधन एवं लगातार निगरानी के कारण सीहोर रेलवे स्‍टेशन पर सफलतापूर्वक भीड़ नियंत्रण संपन्‍न: 

उपलब्‍ध संसाधनों के माध्‍यम से अतिरिक्‍त भीड़ को नियंत्रित कर सफलतापूर्वक किसी कार्य को संपन्‍न करना प्रशासन की कुशल प्रबंधन का एक अनुकरणीय उदाहरण होता है, उन्‍हीं में से एक है सीहोर रेलवे स्‍टेशन पर भीड़ का उचित प्रबंधन।

सीहोर के कुबेरेश्‍वर धाम में 25 फरवरी, 2025 से 03 मार्च, 2025 तक आयोजित रूद्राक्ष महोत्‍सव के तहत पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के सीहोर रेलवे स्‍टेशन पर काफी बड़ी संख्‍या में यात्रियों का आवागमन हुआ। इस दौरान लगभग 1 लाख से अधिक  यात्रियों ने रेल सुविधा का उपयोग किया जिसमें से 50 हजार से अधिक यात्री 3 मार्च, 2025 को ही उपयोग किये। 

रतलाम मंडल द्वारा अधिक संख्‍या में यात्रियो के आगमन को देखते हुए पूर्व में ही इसकी विस्‍तृत योजना बनाकर सीहोर से उज्‍जैन के मध्‍य दो जोड़ी मेला स्‍पेशल टेनों का परिचालन किया गया, मेला अवधि के दौरान सीहोर रेलवे स्‍टेशन से गुजरने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव दिया गया। इसके साथ ही 4 मार्च को अतिरिक्‍त भीड़ को देखते हुए एक फेरा वन वे तथा एक फेरा दोनों दिशाओं में सीहोर से उज्‍जैन के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन चलाई गई।  

मेला अवधि के दौरान सीहोर रेलवे स्‍टेशन पर अतिरिक्‍त भीड़ को टिकट उपलब्‍ध कराने के लिए  कुल 65 शिफ्ट में 24 अनारक्षित टिकट काउंटर का संचालन किया गया। अतिरिक्‍त टिकट काउंटर का संचालन के साथ ही टिकट चेकिंग हेतु 20 से अधिक अतिरिक्‍त वाणिज्‍य विभाग के कर्मचारी लगाये गये।

यात्रियों की आवागमन के लिए प्रवेश एवं निकास की अलग-अलग व्‍यवस्‍था की गई तथा इसके लिए अलग बैरिकेडिंग भी  की गई थी। किसी भी असामान्‍य परिस्थिति को देखते हुए सीहोर रेलवे स्‍टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में अस्‍थाई होल्डिंग एरिया भी बनाया गया था। स्‍टेशन पर लगातार उद्घोषणा, कोच डिस्‍प्‍ले बोर्ड की प्रोपर कार्यशीलता, लाइटिंग की उचित व्‍यवस्‍था ने अतिरिक्‍त यात्रियों को हैंडल करने में काफी सुगमता हुई। यात्रियो को पीने के पानी एवं शौचालय की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए अस्‍थाई शौचालय एवं पीने के पानी की उचित व्‍यवस्‍था की गई थी।

रेलवे स्‍टेशन प्‍लेटफार्म एवं एवं स्‍टेशन परिसर में क्षमता से अधिक यात्रियों के आने पर उनके लिए सुरक्षा काफी आवश्‍यक हो जाता है। रतलाम मंडल द्वारा इसका भी पूरा ध्‍यान रखा गया तथा इसके लिए सीहोर रेलवे स्‍टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी के अतिरिक्‍त जवानों की तैनाती की गई। रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी के जवानों द्वारा ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्‍थान के समय विशेष सतर्कता बरती गई जिसके कारण अतिरिक्‍त भीड़ होने के बावजूद किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

सीहोर स्‍टेशन पर व्‍यवस्‍था की मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी लगाये गये थे तथा मंडल कार्यालय रतलाम में मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्‍वनी कुमार के साथ ही मंडल के अन्‍य संबंधित अधिकारी विडियो लिंक के माध्‍यम से मंडल कार्यालय से मॉनिटरिंग कर रहे थे तथा आवश्‍यकता पड़ने पर निर्देश जारी किये जा रहे थे।

रतलाम मंडल के वाणिज्‍य विभाग, परिचालन, बिजली, रेलवे सुरक्षा बल, सिगनल एवं टेलिकॉम, चिकित्‍सा सहित अन्‍य विभागों के बेहतर समन्‍वय एवं कुशल प्रबंधन के कारण ही सीहोर स्टेशन पर बड़ी भीड़ को सुगमतापूर्वक समायोजित किया जा सका।