Reported By: Sharad Sharma
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
कलेक्टर ने अस्पताल, आंगनबाड़ी, गौशाला और तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण, तहसील कार्यालय के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण, सभी निर्माण कार्य समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कराने के दिए निर्देश:
सीहोर, कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सीहोर अनुभाग की दोराहा एवं श्यामपुर तहसील कार्यालय तथा दोराहा के निर्माणाधीन तहसील भवन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने दोराहा अस्पताल, श्यामपुर के आंगनबाड़ी केंद्र, झरखेड़ा स्थित गौशाला सहित अनेक स्थानों का भ्रमण कर विभिन्न शासकीय गतिविधियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, जनपद सीईओ श्रीमती नमिता बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
दोराहा, श्यामपुर तहसील कार्यालय एवं निर्माणाधीन तहसील भवन का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री बालागुरू के ने दोराहा एवं श्यामपुर तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आमजन के सभी राजस्व संबंधी मामलों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निराकृत किए गए राजस्व प्रकरणों अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व संबंधी काम समय सीमा में किए जाएं ताकि आमजन को पेरशान न होना पड़े। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती संबंधी सभी कार्यवाही का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अभिलेखों का बेहतर ढंग से संधारण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री बालागुरू के ने दोराहा तहसील कार्यालय के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और उपयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को विभाग द्वारा निर्माण कार्य से संबंधित तय मापदंडों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर निर्माण कार्य एवं निर्माण सामग्री का परीक्षण करने के लिए कहा।
मरीजों को मिलें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
कलेक्टर श्री बालागुरू के ने दोराहा स्थित अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, चिकित्सकीय सुविधाओं और दवाओं की उपलब्धता का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों और स्टाफ की उपस्थिति देखी तथा उपस्थिति रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता की स्थिति और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता की भी विस्तार से जानकारी लेते हुए मरीजों को त्वरित सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा वितरण कक्ष, एक्सरे रूम, स्टोर रूम, विजिटर रूम, डॉक्टर रूम, ओपीडी रूम सहित संपूर्ण अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों एवं अस्पताल स्टॉप को मरीजों से संवेदनशील व्यवहार करने के निर्देश दिए।
आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री बालागुरू के ने श्यामपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को प्रदाय किया जाने वाले पोषण आहार वितरण की जानकारी लेते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोषण आहार प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का वातावरण बच्चों के अनुकूल बनाने के लिए कहा, ताकि उनका समग्र विकास हो सके। इसके साथ ही बच्चों के लिए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से बच्चों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
झरखेड़ा स्थित गौशाला का किया निरक्षण
कलेक्टर श्री बालागुरू के ने ग्राम झरखेड़ा में मनरेगा के तहत संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने गायों की संख्या एवं उनके पीने के पानी की व्यवस्था के साथ ही चारा भूसा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चारे के लिए शासन से मिलने वाले आवंटन, चारा प्राप्ति स्थान और दानदाताओं के बारे में जानकारी लेते हुए गौशाला का बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने दोराहा में बनाए जा रहे रेलवे स्टेशन का भी अवलोकन किया।