राज्यपाल श्री रमेन डेका ने सक्ति जिले के ग्राम सकरेली (बा) पहुंचकर प्रधामंत्री आवास योजना के कार्यों का किया अवलोकन :NN81

Notification

×

Iklan

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने सक्ति जिले के ग्राम सकरेली (बा) पहुंचकर प्रधामंत्री आवास योजना के कार्यों का किया अवलोकन :NN81

18/03/2025 | मार्च 18, 2025 Last Updated 2025-03-18T16:29:40Z
    Share on

 Reported By: Vinod Khedule

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


राज्यपाल श्री रमेन डेका ने सक्ति जिले के ग्राम सकरेली (बा) पहुंचकर प्रधामंत्री आवास योजना के कार्यों का किया अवलोकन :

रायपुर 18 मार्च 2025/ राज्यपाल श्री रमेन डेका ने सक्ती जिला प्रवास के दौरान ग्राम सकरेली (बा) पहुंचकर प्रधामंत्री आवास योजना के कार्यों का अवलोकन किया । श्री  डेका प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित विभिन्न हितग्राहियों के घर स्वयं पहुंचे स राज्यपाल को अपने गाँव में देख  ग्रामीण, महिलाए, बुजुर्ग व बच्चे बहुत ही खुश हो गए । श्री डेका ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री दाऊराम राठौर और श्री नवधा राठौर के पक्के आवास का निरिक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने श्री रामाशंकर चौहान के निर्माणाधीन आवास निर्माण कार्य का भी निरिक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए स इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राही ने राज्यपाल को आभार पत्र, साल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया स राज्यपाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित विभिन्न हितग्राहीयों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी भी ली गई स  उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहीयों के  आवास पर जाकर उनके परिजनों का हाल-चाल भी जाना । श्री  डेका ने स्व-सहायता समूह की दीदियों और छोटे बच्चों के साथ फोटो भी खिचाई।