मध्य प्रदेश की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम मनुनिया में प्रारम्भ हुआ : NN81

Notification

×

Iklan

मध्य प्रदेश की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम मनुनिया में प्रारम्भ हुआ : NN81

07/03/2025 | मार्च 07, 2025 Last Updated 2025-03-07T05:31:12Z
    Share on

 Reported By: Deepak Soni

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


शासकीय महाविद्यालय ताल, जिला रतलाम मध्य प्रदेश की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम मनुनिया में प्रारम्भ हुआ :

शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश मईड़ा, मनुनिया महादेव ट्रस्ट के प्रबंधक रामेश्वर पांचाल, मंदिर के पुजारी निखिल शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी रघुवीर सिंह राणा के कर कमलों से किया गया l सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर भारत सिंह मईड़ा ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए शिविर कार्यो पर प्रकाश डाला वही अतिथियों ने राष्ट्र सेवा के लिए शिविरार्थी को आव्हान किया l इस अवसर पर प्रोफेसर राजेश चौहान, विकास जेरिया, ब्रजेश हिरवे, त्रिभुवन प्रसाद चौधरी, रंगलाल गहलोत, सुरेश कुमावत, लोकेंद्र सिंह सोनगरा, अभिनव जैन, विशाल धाकड़, आयुषी जादौन, सेजल परमार, ईशा कुमावत, पिंकी कछावा, लखन शर्मा और कशिश जैन सहित महाविद्यालय परिवार एवं शिविरार्थी उपस्थित रहे l आभार प्रकट सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री जावेद अहमद रैशी ने किया l