कालापीपल में स्मैक तस्कर पकड़ायाः राजस्थान से लाकर भोपाल-इंदौर में स्कूल-कॉलेज के पास करता था सप्लाई: NN81

Notification

×

Iklan

कालापीपल में स्मैक तस्कर पकड़ायाः राजस्थान से लाकर भोपाल-इंदौर में स्कूल-कॉलेज के पास करता था सप्लाई: NN81

10/03/2025 | मार्च 10, 2025 Last Updated 2025-03-10T15:34:00Z
    Share on

 Re[ported By: Sameer Ali

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  


कालापीपल में स्मैक तस्कर पकड़ायाः राजस्थान से लाकर भोपाल-इंदौर में स्कूल-कॉलेज के पास करता था सप्लाई:

शुजालपुर - कालापीपल पुलिस ने सोमवार को स्मैक तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरिबक्ष तंवर राजस्थान से स्मैक लाकर भोपाल और इंदौर के स्कूल-कॉलेज के आसपास सप्लाई करता था।

पुलिस को 9 मार्च को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति होंडा बाइक से चाकरोद की तरफ से कालापीपल सोयाबीन प्लांट के पास आ रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हरिबक्ष तंवर (26) को पकड़ा। आरोपी राजगढ़ जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोब का रहने वाला है। इसके पास से 76.62 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 7.50 लाख है।


राजस्थान से खरीदता था स्मैक

थाना प्रभारी मनोहर सिंह जगेत के अनुसार, आरोपी खुद नशा नहीं करता था। वह राजस्थान से सस्ते में स्मैक खरीदकर बाइक से अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता था पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी, ताकि अधिक जानकारी जुटाई जा सके। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक रवि भण्डारी, तेजप्रकाश बोहरे समेत पुलिस की एक टीम शामिल रही।