नवपदस्थ कलेक्टर सिंह ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश: NN81

Notification

×

Iklan

नवपदस्थ कलेक्टर सिंह ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश: NN81

10/03/2025 | मार्च 10, 2025 Last Updated 2025-03-10T15:22:44Z
    Share on

 Reported By: Anil Joshi 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  


 नवपदस्थ कलेक्टर  सिंह ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश,  किसानों ने अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाकर कार्यवाही करने दिया आवेदन: 

दुर्ग, 10  मार्च 2025/ जिले के नवपदस्थ कलेक्टर  अभिजीत सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, रोजगार दिलाने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 87 आवेदन प्राप्त हुए।

ग्राम पंचायत कोडिया की सरपंच ने गर्मी को देखते हुए ग्रामवासियों के लिए पानी टैंकर उपलब्ध कराने आवेदन दिया। बढ़ती गर्मी के कारण ग्राम पंचायत कोडिया में जल स्तर घटने जा रहा है, जिसके कारण मोटर पंप, हैंड पंप भी सूखने की स्थिति में है। ग्रामवासियों को पानी को लेकर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डीएमएफ फंड से पानी टैंकर उपलब्ध कराने आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा।

ग्राम खम्हरिया निवासी कृषक ने अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाकर कार्यवाही करने आवेदन दिया। कृषक ने बताया कि विगत वर्षाे से कुछ व्यक्तियों द्वारा कृषि भूमि को अवैध तरीके से कॉलोनी निर्माण हेतु प्लाटिंग कर छोटे-छोटे टुकड़ों में विक्रय किया जा रहा है, जिसकी किसी भी प्रकार की शासन प्रशासन से अनुमति नही ली गई है। किसानों की पैत्रिक कृषि भूमि परिवार की आजीविका का मुख्य साधन है। किसानों के कृषि कार्य रास्ते पर अवैध कब्जा कर कॉलोनी हेतु नाली का निर्माण कर कृषि कार्य रास्ते को कब्जा किया जा रहा है। आने जाने के रास्ते में कब्जा हो जाने के कारण किसानों को कृषि कार्य करने में असुविधा हो रही है। कलेक्टर ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुनते हुए एसडीओ (राजस्व) को निरीक्षण कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। 

युवा शक्ति संगठन ने विश्वकर्मा मार्केट से अवैध कब्जा हटाने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा मार्केट संजय नगर में कुल 110 प्लाट है, जिसमें से 54 प्लाट आबंटित है और 56 प्लाट अवैध कब्जा में है। अवैध कब्जे की शिकायत नगर निगम में की गई है। इस पर कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम भिलाई को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। 

वार्ड क्रमांक 7 जामुल निवासी ने निजी मकान के ऊपर से लो टेंशन(एलटी) लाईन हटाने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि जामुल में कच्चा मकान है। मकान के ऊपर से लो टेंशन (एलटी) लाईन होने के कारण पक्का मकान बनाने में परेशानी हो रही है। लाईन को हटाने के लिए बिजली विभाग में लगभग तीस हजार रूपए जमा भी किया जा चुका है, किंतु आज दिनांक तक एलटी लाईन को हटाया नहीं गया है। एलटी लाईन हटने के पश्चात ही मकान का निर्माण कराया जा सकता है। इस पर कलेक्टर ने बिजली विभाग को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।