नगर पंचायत बेरला में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदो का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न : NN81

Notification

×

Iklan

नगर पंचायत बेरला में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदो का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न : NN81

10/03/2025 | मार्च 10, 2025 Last Updated 2025-03-10T05:12:26Z
    Share on

 Reported By: Parmeshwar Yadav 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


नगर पंचायत बेरला में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदो  का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न: 

बेमेतरा- नगर पंचायत बेरला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज गौठान मड़ाई मैदान नगर पंचायत बेरला मे भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस दौरान नगरवासियों में भारी जोश और उल्लास देखने को मिला। समारोह में भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के नेतृत्व में नगर विकास की नई संभावनाओं को लेकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल एवं विशिष्ट अतिथि बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू उपस्थित रहे। इनके अलावा पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र शर्मा, नथमल कोठारी, जिला पंचायत  अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश तिवारी,अंजनी प्रीतम चंदेल डोमेन्द्र राजपूत गौकरण साहू सूर्यकान्त साहू कन्हैया सेन बृजेश राजपूत समेत अन्य गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में नगरवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


बेरला में जोश और उत्साह के बीच शपथ ग्रहण

नगर पंचायत बेरला के शपथ ग्रहण समारोह में नगरवासियों ने भक्त माता कर्मा, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी और जय श्रीराम के जयघोष से माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में नगर पंचायत बेरला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विशाल राज देशलहरा को एसडीएम डॉ. दीप्ति वर्मा ने शपथ दिलाई। इसके पश्चात क्रमशः सभी पार्षदों अर्जुन देवांगन, संतोष साहू, शिवझड़ी सिन्हा, मथुरा बाई साहू, जितेंद्र जैन, उमा नेताम, भुवनेश्वरी टंडन, जयप्रकाश बघेल, मानक चतुर्वेदी, अंजनी पाटिल, बलराम शिवहरे, मधुरी द्विवेदी, बलराम यादव, राजेश दुबे और लक्ष्मी लता वर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।


सांसद विजय बघेल ने की जनप्रतिनिधियों से समर्पित कार्यशैली की अपील

सांसद श्री विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि चुनाव जीतना कठिन होता है, लेकिन उससे भी कठिन जिम्मेदारी होती है जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना। उन्होंने नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों से मिलजुल कर नगर के विकास को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नगर के समग्र विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से बिना किसी भेदभाव, सभी वर्गों को साथ लेकर कार्य करने का आह्वान किया।


विधायक ने कहा पैसे की कमी नहीं, अब विकास कार्यों में तेजी आएगी

विशिष्ट अतिथि विधायक श्री दीपेश साहू ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए आम जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 15 वर्षों के बाद भाजपा को स्थानीय निकायों में नेतृत्व का अवसर मिला है और यह समय बेरला के विकास को गति देने का है।

उन्होंने कहा, “आज यह केवल शपथ ग्रहण का दिन नहीं, बल्कि नगर के विकास की शपथ लेने का दिन है। वर्षों से रुका हुआ विकास अब रफ्तार पकड़ेगा। आम जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की नीतियों पर भरोसा जताया है, और हम उस विश्वास को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।”

विधायक श्री साहू ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा, “विकास कार्यों की शुरुआत पहले ही हो चुकी है। कई गांवों में बोर खनन सहित अन्य बुनियादी विकास कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं। आने वाले दिनों में नगर में सड़कों का निर्माण, जल आपूर्ति व्यवस्था का सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और अन्य नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।”उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से कार्य करें।


नगर पंचायत बेरला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विशाल राज देशलहरा ने शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह पद उनके लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने नगरवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता का विश्वास उनकी सबसे बड़ी ताकत है, और वे नगर के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।उन्होंने कहा, “यह शपथ केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि मेरे लिए एक संकल्प है कि मैं नगरवासियों की हर उम्मीद पर खरा उतरूंगा। बेरला नगर के विकास, स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करूंगा।”

उन्होंने सभी पार्षदगणों, नगरवासियों और वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों से सहयोग और मार्गदर्शन की अपेक्षा करते हुए कहा कि एकजुटता और पारदर्शिता के साथ कार्य करने पर ही नगर का सर्वांगीण विकास संभव होगा।अंत में, उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि बेरला नगर को आदर्श नगर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए वे पूरी निष्ठा और मेहनत से कार्य करेंगे।


भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया समारोह का आकर्षण

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने कार्यक्रम को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया। नगरवासियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।