सरयू नहर पर गोवंश के अवशेष मिले, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बजरंग दल के पदाधिकारियों व पुलिस को दी: NN81

Notification

×

Iklan

सरयू नहर पर गोवंश के अवशेष मिले, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बजरंग दल के पदाधिकारियों व पुलिस को दी: NN81

21/03/2025 | मार्च 21, 2025 Last Updated 2025-03-21T15:55:27Z
    Share on

  Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


सरयू नहर पर गोवंश के अवशेष मिले, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बजरंग दल के पदाधिकारियों व पुलिस को दी:

नानपारा बहराइच |  नानपारा क्षेत्र के ग्राम तायपुर टेड़िया के बगल में बह रही नहर में एक बोरी में गोवंश व धड़ पड़ा दिखाई दिया, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बजरंग दल के पदाधिकारियों व पुलिस को दी | पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी लेने के बाद गोवंश के चार शव को निकलवाया जिसमें दो एक स्थान पर पड़े मिले और दो बहते हुए मिले |

शुक्रवार की सुबह तकरीबन 8:30 बजे के आस पास ग्राम तायपुर टेड़िया के निवासी सैर को निकले तभी पुल पर खून के धब्बे दिखायी दिए तभी राहगीरों ने सरयू नहर में झाँक कर देखा तो एक प्लास्टिक की बोरी में गोवंश का अवशेष व धड़ दिखायी दिया साथ ही कई और बोरे बहते दिखायी दिए | गांव के निवासी तिलकराम ने गोवंश की सूचना बजरंग दल के दीपक श्रीवास्तव को दिया , बजरंग दल के पदाधिकारियो ने अपने कई साथियों के साथी मौके पर पहुंच और जानकारी लेते हुए पुलिस को सूचना दिया | कई गोवंश की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे | जांच पड़ताल करने के बाद गोताखोरों को बुलाकर गोवंश के अवशेषों को पानी से बाहर निकल गया | मौके पर गांव के लोग मौजूद रहे।  जिन लोगों के द्वारा यह घिनौना कार्य किया गया है उससे हिंदू समुदाय में काफी आक्रोश है और इसमें संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई प्रशासन को करनी चाहिए | प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गोवंशों को नहर से निकलवाया और पशु विभाग द्वारा सैंपल ले जाने के बाद अवशेष को नष्ट करवा दिया गया हैं तथा मुकद्दमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।