ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर से मिले जयशंकर, दोनों देशों के बीच आवाजाही को और आसान बनाने पर चर्चा हुई: NN81

Notification

×

Iklan

ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर से मिले जयशंकर, दोनों देशों के बीच आवाजाही को और आसान बनाने पर चर्चा हुई: NN81

05/03/2025 | मार्च 05, 2025 Last Updated 2025-03-05T07:32:55Z
    Share on

 Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार, रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिए एस जयशंकर 6 दिनों की विदेश यात्रा पर हैं। उन्होंने मंगलवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से बातचीत की:

लंदन: भारत से ब्रिटेन की यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। भारत और ब्रिटेन में हुए एक समझौते के तहत अब लंदन आना-जाना और भी ज्यादा सुगम हो जाएगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी 6 दिवसीय ब्रिटेन और आयरलैंड यात्रा के दौरान यूके में मंगलवार शाम ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनका संदेश भी दिया।

जयशंकर ने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात में द्विपक्षीय सहयोग तथा रूस-यूक्रेन संघर्ष पर ब्रिटेन के दृष्टिकोण संबंधी मुद्दे रहे। जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा ‘‘हमारे द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने और एक दूसरे के यहां लोगों की आवाजाही बढ़ाने पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री स्टार्मर ने यूक्रेन संघर्ष पर ब्रिटेन के दृष्टिकोण को भी साझा किया।’’ इससे पूर्व मंगलवार को विदेश मंत्री (ईएएम) ने अपनी छह दिवसीय यात्रा के पहले दिन ब्रिटेन और आयरलैंड की यात्रा के दौरान मंत्रिस्तरीय वार्ताएं कीं।


विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए मंगलवार को लंदन पहुंचे

भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार और द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए जयशंकर ने मंगलवार को ब्रिटेन के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स और गृह मंत्री यवेट कूपर के साथ भी भेंटवार्ता की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए मंगलवार को लंदन पहुंचे और इसी के साथ उनकी छह दिवसीय यात्रा शुरू हो गई। यात्रा से पहले एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर की यात्रा से दोनों देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंध नवीनीकृत होंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा  भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है जो रक्षा और सुरक्षा व्यापार और अर्थव्यवस्था स्वास्थ्य शिक्षा लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित विविध क्षेत्रों में मजबूत हुई है।