Reported By: Satendra Kumar
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
तेज रफ्तार के कहर ने ली दो की जान, एक कि हालत गंभीर दो मोटरसाइकिलों की हुई थी आमने सामने टक्कर, पुलिस ने बिना देरी किए अपनी ही गाड़ी से पहुंचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर:
झांसी-मऊरानीपुर। घटना सूचना पर थाना तोड़ी फतेहपुर पुलिस उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाई।
जानकारी के अनुसार कालीचरण पुत्र नंदे उम्र करीब 60 वर्ष व कृपाल पुत्र कालीचरण उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम देवरा खुर्द थाना तोड़ी फतेहपुर एवं एक अज्ञात व्यक्ति जो कि मोटरसाइकिल से ग्राम दुगारा से एवनी रोड पर जा रहे थे तभी दोनों मोटरसाइकिलों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी। घटना की सूचना थाना तोड़ी फतेहपुर पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुची पुलिस आनन फानन में तीनों लोगों को घायल अवस्था उपचार के लिए अपनी सरकारी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाई। जहां पर चिकित्सक आर पी सिंह ने कृपाल व अज्ञात व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया वही प्राथमिक उपचार के बाद कालीचरण की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। और पुलिस घटना की जांच में जुट गई।