Reported By: Dinesh Kumar Netam
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
पूरे प्रदेश में निर्गुण भारत मिशन(FNL)और नवाजतन का संचालन सफलतापूर्वक राज्य के समस्त प्राथमिक शालाओं में किया जा रहा है:
पूरे प्रदेश मे निपुण भारत मिशन (FLN) और नवाजतन का संचालन सफलतापूर्वक राज्य के समस्त प्राथमिक शालाओं मे मे किया जा रहा है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कक्षा 1 से 3 तक के सभी बच्चों को मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान मे 2026-27 तक दक्ष करने का लक्ष्य है । इसी कड़ी मे बहुत सारे शिक्षक राष्ट्रीय मिशन को सफल बनाने हेतु बेहतर प्रयास कर रहे है । उत्कृष्ठ प्रदर्शन और प्रयास करने वाले शिक्षकों और शालाओं को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ( SCERT) की ओर से अंजनेय यूनिवर्सिटी रायपुर में राज्य स्तर पर अतिरिक्त संचालक महोदय लोक शिक्षण संचनालय रायपुर डॉ योगेश शिवहरे और उप संचालक लोक शिक्षण संचनालय आशुतोष चाँवरे जी के द्वारा सम्मानित किया गया । जिसमे बालोद जिला के डौंडी विकासखंड को FLN और नवाजतन योजना में बेहतर कार्य और प्रदर्शन के लिए सच्चिदानंद शर्मा खंडस्रोत समन्वयक डौंडी को सम्मानित किया गया।FLN और नवाजतन योजना के माध्यम से मूलभूत साक्षरता और सख्या ज्ञान मे 100% परिणाम देने वाले राज्य के 100 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया । जिसमे बालोद जिला से प्रमुख रूप से प्राथमिक शाला औराटोला , विकासखंड डौंडी की शिक्षिका ममता झा और प्राथमिक शाला जगतरा बालोद, पदमनी साहू को बेहतर कार्य करने के लिए प्रमाणपत्र, मोमेंटों और पुस्तिका देकर सम्मानित किया गया । इस कार्य मे विशेष सहयोग के लिए लैंग्वेज एण्ड लर्निंग फाउंडेशन के सदस्य विजय साहू, उत्तम साहू और माया पवार को भी राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया । इस सफलता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्रभात प्रभात मरकले, DMC अनुराग त्रिवेदी, खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंग भारद्वाज, खंड स्त्रोत समन्वयक बालोद गजेन्द्र, जिला प्रभारी शोभा बेंजामीन, लैंग्वेज एण्ड लर्निंग फाउंडेशन के जिला प्रबंधक कृष्णा कुमार, ढालेन्द्र सिन्हा, प्रधान पाठक सीएल दिल्लीवार एवं समस्त संकुल समन्वयकों ने बधाई प्रेषित किया ।