Reported By: Ranjeet Sansi
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत धर्मगुरुओं ने ली बाल विवाह न करने की शपथ:
अशोक नगर के मुंगावली तहसील मे महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन अशोकनगर द्वारा आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु एक साथ मंच पर आए और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को समर्थन देने हेतु एकमत होकर आगे आए।
यह बैठक अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आयोजित की गई — एक ऐसा दिन जिसे पारंपरिक रूप से शुभ कार्यों के लिए उपयुक्त माना जाता है और जिस दिन समाज में बाल विवाह जैसी प्रथा के आयोजन की प्रवृत्ति देखी जाती है। इसी संदर्भ में यह पहल की गई कि इस विशेष अवसर पर सभी धर्मगुरु अपने-अपने समुदायों में जागरूकता फैलाएं और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बाल विवाह न हो।
बैठक में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन और अन्य समुदायों के प्रमुख धर्मगुरुओं ने भाग लिया और सर्वसम्मति से बाल विवाह को सामाजिक बुराई मानते हुए इसे रोकने की शपथ ली। धर्मगुरुओं ने यह भी संकल्प लिया कि वे अपने धार्मिक आयोजनों और समाजिक सभाओं के माध्यम से बाल विवाह के विरुद्ध सशक्त संदेश देंगे