उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जेवरी सहित अन्य गांवों में विकास कार्यों के लिए 70 लाख रुपए की घोषणा की

Notification

×

Iklan

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जेवरी सहित अन्य गांवों में विकास कार्यों के लिए 70 लाख रुपए की घोषणा की

28/05/2025 | मई 28, 2025 Last Updated 2025-05-28T10:55:52Z
    Share on

 



रायपुर। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव आज बेमेतरा जिला के ग्राम जेवरी में सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे। इस शिविर में श्री साव ने 12 गांवों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकांश समस्याओं का त्वरित निराकरण किया। इस अवसर पर श्री साव ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्री प्रदान किया, नन्हें बच्चों का अन्नप्रासन कराया एवं माताओं को सुपोषण किट वितरित किया। साथ ही विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर आवेदनों के निराकरण के संबंध में निर्देश दिया। वहीं क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीणों की मांग पर गौरव पथ, सीसी रोड और मुक्तिधाम निर्माण कार्य के लिए 70 लाख रुपए की घोषणा की। 



समाधान शिविर में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए श्री साव ने कहा कि, विष्णु देव साय का सुशासन सरकार जनता के बीच जाकर जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान कर रही है, और यही तो रामराज्य है। उन्होंने कहा कि, सभी विभागों के समस्याओं का समाधान शिविर में लगे स्टॉल में हो रहा है। वहीं सुशासन तिहार में लोगों से 40 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, यह सरकार के प्रति आम जन के विश्वास को दर्शाता है। उनको विश्वास है कि, सिर्फ यही सरकार उनकी समस्या का समाधान करेगी। श्री साव ने कहा कि, हमारी सरकार जनता के द्वार जाकर उनकी दुःख दर्द को समझ कर उसे दूर कर रही है। वहीं कांग्रेस सरकार ने जनता को प्रधानमंत्री आवास से वंचित रखा, जबकि साय सरकार 18 महीने में 18 लाख पीएम आवास की स्वीकृति की है। लोगों का सांय सांय आवास बन रहा है। सबको आवास दिलाने के लिए सर्वे किया गया है। आने वाले समय में सबको प्रधानमंत्री आवास मिलेगा, कोई गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा, यह प्रधानमंत्री मोदी जी की पक्की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है। इन गांवों में 70 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने ग्राम जेवरी में गौरव पथ निर्माण के लिए 10 लाख रुपए एवं सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। इसके साथ ही फरी में सीसी रोड के लिए 8 लाख रुपए, गांव की दूसरी गली में सीसी रोड हेतु 6 लाख रुपए, डुंडा में सीसी के लिए दो लाख रुपए, खिलोरा में सीसी रोड के लिए 8 लाख रुपए, अमोरा में सीसी रोड निर्माण करने 8 लाख रुपए एवं बैजलपुर में गौरव पथ निर्माण के लिए 10 लाख रुपए का ऐलान किया। वहीं