Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

दंतेल हाथियों के आगमन से क्षेत्र में दहशत का माहौल, वन विभाग ने सतर्क रहने किया सूचना प्रसारित : NN81

 Reported By: Dinesh Kumar Netam 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas9


दंतेल हाथियों के आगमन से क्षेत्र में दहशत का माहौल, वन विभाग ने सतर्क रहने किया सूचना प्रसारित : 

 बालोद जिले के दल्ली राजहरा के घोड़ा मंदिर के पास दो दंतेल हाथियों की सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर, वीडियो फुटेज से दल्ली राजहरा व आसपास के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है बीती रात सुबह 4.45 बजे इस दंतेल हाथियों के तस्वीर कैद हुई है जिसकी सुचना लोंगो ने वन विभाग को दी, दल्ली राजहरा के आसपास पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण उन्हें अनुकूल वातावरण मिल रहा है, जहां यह हाथियों को छुपने के लिए अच्छी जगह मिल रही है जिससे वह यहां लंबे समय तक रुक सकते हैं, सुबह से ही वन विभाग की टीम ने हाथियों के पांव के निशान को देखते हुए अंदाजा लगाया है वह चिखली डैम के आसपास जंगलों में  हो सकते है, बालोद  वन परिक्षेत्र ने भी सूचना प्रसारित कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की थी हाथियों से प्रभावित कुछ गांव परिक्षेत्र  - बालोद

अलर्ट ग्राम _ बरही ,कांडे, नारागाँव,किनारगोंदी, नर्रा कन्नेवाडा,मगचूवा,कोसमी ,नाहंदा, कोई भी जंगल न जावे, रात्रि में जंगल रास्तों में सफर न करे। सतर्क रहें,सुरक्षित रहें ,एक दूसरे को सचेत करे।वही यह दोनों हाथी विचरण करते  दल्ली वन परिक्षेत्र मे वर्तमान लोकेशन -कक्ष क्रमांक_Rf 143 

परिसर -  चिखली ,डैम साइड के ऊपर 

परिक्षेत्र सहायक - दल्लीराजहरा 

परिक्षेत्र  - दल्लीराजहरा

अलर्ट ग्राम - रामनगर झरन दल्ली, डेम् साइड , चिखली, साल्हे ज़मरुआ, गोटुलमुंडा, मलकुंवर , आड़ेझर, हिड़कापार, नारंगसुर , अंगारा आदि गांव में वन विभाग ने  अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes