Reported By : Khemraj Singh Banafare
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
बालाघाट शहर में लगातार बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा डीजे वालों पर कार्यवाही:
बालाघाट पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दिनांक 30.4.2025 को वर्तमान में बालाघाट शहर में लगातार बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा तेज आवाज में साउंड बजाने वाले व डीजे वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसके पालन में वार्ड नंबर 24 झुग्गी झोपड़ी बस्ती में रात्रि में अत्यधिक तेज आवाज में डीजे साउंड बजाने पर डीजे संचालक जितेंद्र पिछोड़े पिता परशुराम पिछोड उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 बड़ी कुमारी बालाघाट नया राम मंदिर गोंदिया रोड बालाघाट में रात्रि में अत्यधिक तेज आवाज में डीजे साउंड बजाने पर डीजे के संचालक सुनील पडोकार पिता तुकाराम पडोकार उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 गुदगुदा थाना वारासिवनी जिला बालाघाट के विरोध थाना कोतवाली बालाघाट में इस्तगासा क्रमांक 01/25,025/ धारा 4/15 मध्य प्रदेश कोलाहल अधिनियम 2003 के तहत कार्यवाही की गई
पुलिस अधीक्षक बालाघाट नागेंद्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डाबर द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली पुलिस को तत्काल कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था उक्त आदेश के पालन में नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट वैशाली सिंह के सक्रिय मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली विजय राजपूत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तेज आवाज में साउंड बजाने वाले वह डीजे संचालक जितेंद्र पिछोडे सुनील पडोकर पर धारा4/15 मध्य प्रदेश कोलाहल अधिनियम 2003 के तहत कार्यवाही कर सामग्री जप्त किया गया