दल्ली राजहरा के ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह ने जिला कलेक्टर को भेंट किए मिट्टी के सकोरे व सीड बॉल: NN81

Notification

×

Iklan

दल्ली राजहरा के ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह ने जिला कलेक्टर को भेंट किए मिट्टी के सकोरे व सीड बॉल: NN81

04/05/2025 | मई 04, 2025 Last Updated 2025-05-04T06:13:39Z
    Share on

  Reported By: Dinesh Kumar Netam 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas9


 दल्ली राजहरा के ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह ने जिला कलेक्टर को भेंट किए मिट्टी के सकोरे व सीड बॉल: 

 बालोद के नए कलेक्टर सुश्री दिव्या उमेश मिश्रा जी से ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह सौजन्य मुलाकात कर  भेट किये आंवला, के सीड बॉल, और मिट्टी के सकोरे भेट कर कलेक्टर महोदया से निवेदन किया कि हमारे घर आम, जामुन, करंज, नीम , कुसुम , जो भी बीज हो उसे खाली जगह, जंगलों में बारिश से पूर्व डाले दिए जाएं  जो बाद में एक पौधा अंकुरित होकर वृक्ष के रूप मे हरियाली, वह पर्यावरण को संतुलित करेगी। दिन प्रतिदिन बढ़ते धरती का तापक्रम और जलवायु परिवर्तन , जल का स्तर भी धीरे-धीरे नीचे जा रहा है पानी की समस्या देखने को मिल रहे हैं मानव के लिए गंभीर समस्या है, इसलिए आओ हम सब मिलकर अपने घरों में जल सोख्ता गड्डे का निर्माण करेंगे बारिश की एक गुंजन को धरती तक पहुंचाएंगे। कलेक्टर महोदया जी ने इनके इन बातों से प्रभावित होते हुए ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह की  खूब सराहना की ।