बलराम यादव
पाटन । विकास खण्ड पाटन के रानीतराई सोसाइटी में खाद के लिए मारामारी हो रही है । किसानों ने बताया कि खाद नहीं मिलने के कारण खाद लेने के लिए रात्रि 3:00 बजे से ऋण पुस्तिका लेकर लाइन में खड़े हुए हैं किसानों ने सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार आते ही किसानों को हमेशा परेशानी उठाना पड़ती है अपने खेती किसानी को छोड़ कर अब खाद लेने लाइन में लगना पड़ रहा है।
शासन ने इस कृषि सत्र में देश में डी ए पी खाद आपूर्ति की समस्या होने की जानकारी देते हुये किसानों को इसके स्थान पर वैकल्पिक खाद उपयोग करने की सलाह देते हुये वैकल्पिक खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था लेकिन ऐन वक्त में किसानों को सोसायटियों से वैकल्पिक खाद नहीं मिल रहा व किसान खाद के लिये भटक रहे हैं । ग्राम डिडगा के किसान विष्णु वर्मा , असोगा से सुरेंद्र साहू, रामा साहू ने कहा है कि अविलंब खाद उपलब्ध न होने पर उत्पादन प्रभावित होगा । धनेश्वर टिकरिहा युवा किसान नेता ने कहा कि कुछ किसानों का रोपाई चालू होने वाला अब किसानों को डी ए पी खाद की आवश्यकता है यदि किसानों को समय मे खाद नही मिला तो उत्पादन में कमी होगी । जनपद सदस्य रश्मिभेद वर्मा ने कहा कि जनपद पंचायत पाटन समान्य सभा की बैठक में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने प्रमुखता से खाद की मांग रखी है।