लक्ष्मण रैकवार
तेंदूखेड़ा---नगर तेंदूखेड़ा के लगभग हर वार्डो में लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं जिन अधिकारी एवम जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं।तेंदूखेड़ा के वार्ड नम्बर 12 मस्जिद के आगे वाली बस्ती में भी वर्षो से मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जिससे आम जनजीवन अस्त ब्यस्त है।इस सब सुबिधाओं की मांग पूरी ना होने के कारण वार्ड12 के निवासी लक्ष्मण रैकवार ने आज अनुविभागीय अधिकारी तेंदूखेड़ा एवं मुख्य नगर परिषद अधिकारी तेंदूखेड़ा को एक लिखित आवेदन के माध्यम से यह चेतावनी दी कि अगर14जुलाई तक हमारी बस्ती में मूलभूत सुबिधाये नही दी जाती है तो15 जुलाई को लक्ष्मण रैकवार के द्वारा तारादेही तिगड्डे पर आमरण अनशन किया जाएगा।लक्ष्मण रैकवार ने बताया है कि इस बस्ती में लगभग16-17परिवार रहते हैं इसमे ना सड़क है ना नाली है ना बिजली है।हमारे घरों के ऊपर हाईटेंशन लाइन झूल रही है जो कभी भी गिर सकती है लोग करंट की चपेट में आ सकते हैं।सड़क ना होने से वारिश में कीचड़ रहता है जिससे आने जाने में परेशानी होती है।नाली ना होने से सभी के घरों से सेप्टिक टैंक का ओवर फ्लो रास्ते मे हीं निकला है जिससे हमेशा दुर्गंध आती रहती है और गम्भीर बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है।बिजलि का खम्भा300मीटर दूर है इसलिये बिजली लाइन खीचने में भी दिक्कत है।इन सब समस्याओ के लिये पांच सालों में कई दर्जन आवेदन दे चुके हैं और कई बार181 पर भी शिकायते लग चुकी है।लक्ष्मण रैकवार ने बताया है कि वार्ड नम्बर11में नगर परिषद ने सड़क बनाई है जहाँ पर कोई ब्यक्ति नही रहता है सड़क इसलिये बनाई गई है ताकि वह खाली जमीन मंहगे दामो में बिक सके यह सड़क नगर परिषद एवम भूमि स्वामी की मिलीभगत से बनाई गई है।इन्ही सब मांगो को लेकर आज शासन को चेतावनी दी है कि अगर14 जुलाई तक हमारी मांगे पूरी नही की जाती है तो15 जुलाई को तारादेही तिगड्डे पर मेरे द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
सी एम ओ पीयूष अग्रवाल जी संपर्क किया गया तो फोन रिसीव नहीं किया गया।