तेज रफ्तार वाहन ने 3 लोगों को रौंदा, दो गर्भवती महिलाएं समेत एक पुरुष की मौत

Notification

×

Iklan

तेज रफ्तार वाहन ने 3 लोगों को रौंदा, दो गर्भवती महिलाएं समेत एक पुरुष की मौत

27/06/2025 | जून 27, 2025 Last Updated 2025-06-27T17:54:20Z
    Share on


बिग ब्रेकिंग

कवर्धा छत्तीसगढ़ 


कवर्धा -जिले के पंडरिया ब्लॉक में दिल दहला देने वाली घटी बड़ी घटना,जहां पंडरिया ब्लॉक के नेशनल हाईवे मुंगेली मार्ग में शुक्रवार करीबन दोपहर तीन बजे भीषण सड़क हादसा हो गया, अनियंत्रित तेज वाहन ने ग्राम रेहूटा  के पास दो गर्भवती महिलाओं समेत 3 लोगों को रौंदा मौके पर हुई मौत,मृतक में एक महिला ग्राम रेहूटा की बताई जा रही है,और दूसरी महिला - पुरुष ग्राम सूरजपुरा के निवाशी है, घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश म माहौल बन गया, शवों को बीच नेशनल मार्ग में चक्काजाम कर दिया,गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई,घटना की सूचना मिलते ही पंडरिया पुलिस तत्काल पहुंचकर स्थिति को काबू करने की कोशिश करने लगी,पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने पर की प्रयास कर रहे है,,गुस्साए ग्रामीणों की मांग है कि मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा तथा लापरवाह वाहन चालक के ऊपर कठोर कार्यवाही हो, हादसे के बाद उत्पन्न हालात को देखते हुए पंडरिया पुलिस बल के साथ एसडीओपी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण मौके पर डटे हुए है