अल्पसंख्यक आयोग का झटका कार्रवाई कर 7 दिन में रिपोर्ट भेजने का आदेश

Notification

×

Iklan

अल्पसंख्यक आयोग का झटका कार्रवाई कर 7 दिन में रिपोर्ट भेजने का आदेश

30/06/2025 | जून 30, 2025 Last Updated 2025-06-30T04:27:30Z
    Share on


 महाराष्ट्र नंदुरबार (जाविद शेख )


चूंकि पिछले कुछ महीनों में नगर-नगर जिले में सांप्रदायिक दरार पैदा करने की लगातार कोशिश की गई है और चूंकि नगर विधायक संग्राम जगताप ने किसी कार्यक्रम में मुस्लिम ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है, इसलिए महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग ने नगर जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने और उनकी जांच करने का आदेश दिया है। चूंकि विधायक संग्राम जगताप मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते रहे हैं और जावखेड़ खालसा में अदालती निषेधाज्ञा है, इसलिए उनके साथ जातिवादी संगठन ने दरगाह में घुसकर उस पर कब्जा करने की कोशिश की, अल्पसंख्यक विकास बोर्ड के शोएब खटीक और समस्त मुस्लिम जमात ट्रस्ट के डॉ. परवेज अशरफी ने महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य वसीम बुरहान साहब से शिकायत की थी। चूंकि शिकायत अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित है, इसलिए आयोग ने इसकी गंभीरता को समझते हुए जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने और 7 दिन के भीतर आदेश भेजने का आदेश दिया है। अन्यथा राज्य अल्पसंख्यक आयोग 2012 की धारा 10 (ए) के अनुसार सुनवाई की जाएगी तथा सभी संबंधितों को आयोग के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया जाएगा, ऐसा जिला कलेक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा है। अब सबका ध्यान नगर जिला पुलिस अधीक्षक तथा जिला अधिकारी की भूमिका पर है।