ग्रैविटी स्पंज आर्यन पावर लिमिटेड कंपनी के मजदूरों ने लगाया शिवसेना से गुहार बहुत जल्द उग्र आंदोलन करेगा शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे

Notification

×

Iklan

ग्रैविटी स्पंज आर्यन पावर लिमिटेड कंपनी के मजदूरों ने लगाया शिवसेना से गुहार बहुत जल्द उग्र आंदोलन करेगा शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे

03/06/2025 | जून 03, 2025 Last Updated 2025-06-03T06:10:01Z
    Share on

 



 बलौदाबाजार विधानसभा के तिल्दा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चांपा में स्थित ग्रेविटी स्पंज आयरन प्लांट पावर लिमिटेड कंपनी के 200 मजदूरों ने शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे बलौदा बाजार जिला के अध्यक्ष मनहरण साहू के नाम सहयोग के लिए आवेदन जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा एवं जिला महासचिव ओमकार वर्मा के हाथों दिया गया जिसमें यह दर्शाया गया कि कंपनी के द्वारा सरकारी नियमानुसार सुविधा नहीं दिया जा रहा एवं किसी भी प्रकार से सेफ्टी सामान उपलब्ध नहीं


दिया जा रहा है एवं कंपनी के द्वारा लगातार शोषण किया जा रहा है जिससे करीब 200 मजदूर करीब 3 वर्षों से कंपनी के शोषण का शिकार होते आ रहे हैं जिससे हदास होकर मजदूरों ने शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे बलौदा बाजार जिला इकाई से सरकारी सुविधानुसार हक दिलाने के लिए सहयोग मांगते हुए आवेदन दिया गया है जिस पर जिला अध्यक्ष मनहरण साहू ने मजदूरों को वादा करते हुए उनके हक अधिकार दिलाने के लिए कंपनी प्रबंधन एवं शासन प्रशासन के पास आवेदन देंगे एवं समस्या का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने पर बाध्य रहेंगे देखा जाए तो लगातार बलौदा


बाजार जिला में कहीं बड़े-बड़े उद्योग हैं जिसमें लगातार मजदूरों के ऊपर शोषण किया जा रहा है और सरकार कमीशन लेकर हाथ पे हाथ धरे बैठी है जी सरकार की आंखों से धूल हटाने आगामी समय में मजदूरों के लिए शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के द्वारा उग्र आंदोलन जैसे चक्का जाम रैली हड़ताल जैसे कार्यक्रम करने पर मजबूर रहेंगे सहयोग आवेदन देने वालों में मुख्य रूप से विनोद बारले, नेम सिंह दिवाकर, नेम सिंह ध्रुव, इंद्र कुमार वर्मा, अजय यादव, राजेश यादव, राहुल पाटिल, दुर्गेश ध्रुव, ईश्वर वर्मा, मनीष बारले, रमेश वर्मा, विजय, पहलू यादव, आदि लोगों उपस्थित रहे।