संवाददाता कृष्ण प्रताप सिंह
गुरसरांय। एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति के मण्डल अध्यक्ष प्रदीप यादव टांडा ने ग्राम मड़ौरी (गुरसराय) निवासी रविंद्र कुमार वर्मा को तहसील अध्यक्ष गरौठा के पद पर मनोनीत किया गया और अधिकार पत्र सौंपा गया व समाज सेवा के अलावा बेसहारा महिला,पुरुषों एवं बच्चों की मदद करने की जिम्मेदारी सौंपते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान राकेश कुशवाहा जिलाध्यक्ष झांसी भारतीय मीडिया महासंघ, जगदीश श्रीवास पत्रकार, मनीष नायक पत्रकार, मानवेंद्र यादव पत्रकार, नीलेश एनकेडी पत्रकार, छिमाधर आर्य प्रधान, रामकिशुन बाबू जी पूर्व प्रधान, अजय प्रताप सिंह एड, मुकेश बगरौनी, अनिल राज उर्फ अन्नू पठाकरका, खुशालीराम, मान खान, नवीन कुमार, रामकुमार मोठ सहित सभी ने हर्ष व्यक्त किया।