मुंगावली के शासकीय विद्यालय प्रारंभ हो चुके हैं लेकिन अभी भी कुछ विद्यालय समय सीमा पे नहीं खुलते हैं

Notification

×

Iklan

मुंगावली के शासकीय विद्यालय प्रारंभ हो चुके हैं लेकिन अभी भी कुछ विद्यालय समय सीमा पे नहीं खुलते हैं

18/06/2025 | जून 18, 2025 Last Updated 2025-06-18T09:24:26Z
    Share on

  


मुंगावली के शासकीय विद्यालय प्रारंभ हो चुके हैं लेकिन अभी भी कुछ विद्यालय समय सीमा पे नहीं  खुलते हैं और समय सीमा के पहले बंद हो जाते हैं कई विद्यालय ऐसे भी हैं जिनको समय पर नहीं खोला जा रहा है वह बंद भी रहते आसपास ग्रामीण से बात करने पर पता चला के विद्यालय बंद रहता है और एक तरफ जिला कलेक्टर आदित्य सिंह जी शिक्षकों पर कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं शिक्षा विभाग को नई दिशा देकर शिक्षा विभाग को दुरुस्त करने की कोशिश कर रहा है लेकिन कई शिक्षक अपनी कई शिक्षक अपनी मनमानी कर रहे हैं जिस पर शिक्षक विद्यालय समय पर नहीं आते और और बच्चों को मीनू अनुसार मध्यान भोजन  नहीं दिया जा रहा कई विद्यालय में तो मध्यान भोजन के लिए किचन भी नहीं है और कुछ  विद्यालय ऐसे भी हैं जो कि विद्यालय समय से पहले बंद करके चले जाते हैं जिसकी सूचना B.E.O.  श्याम बिहारी शर्मा जी  को देने पर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की कहा कि मैंने अभी-अभी पदभार संभाला है जिससे मुझे अभी  जानकारी नहीं है तत्पश्चात दूसरे दिन बताने पर भी B.E.O. महोदय द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिला  है B,E,O महोदय भी अपनी जिम्मेदारियां से भाग रहे हैं अब किस से सवाल किया जाए कि विद्यालयों की जिम्मेदारी किसी पर है इस प्रकार देखा जा सकता है शासन प्रशासन नींद में सोई हुई है इनका कोई ध्यान नहीं है