दलित महिलाओं पर हुवे जानलेवा हमले के मामले में DIG ग्रामीण से मिले दलित नेता हमले में घायल पीड़ितों से हॉस्पिटल मिलने पहुंचे थे दलित नेता मनोज परमार - NN81

Notification

×

Iklan

दलित महिलाओं पर हुवे जानलेवा हमले के मामले में DIG ग्रामीण से मिले दलित नेता हमले में घायल पीड़ितों से हॉस्पिटल मिलने पहुंचे थे दलित नेता मनोज परमार - NN81

28/06/2025 | जून 28, 2025 Last Updated 2025-06-28T09:47:20Z
    Share on


 रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर 


इन्दौर जिले की तहसील देपालपुर के ग्राम गिरोडा में निवास करने वाली विधवा कलाबाई सिसोदिया पति स्वर्गीय बाबूलाल जी सिसोदिया की 7 बेटियां संगीता, सीमा, श्यामा, ममता, जूली, अलका, मल्लिका, पर गांव के दबंगों द्वारा जमीन विवाद को लेकर जानलेवा हमला किया गया l


5 जून 2025 को ग्राम गिरोड़ा की विवादित 1 बीघा जमीन का फैसला SDM न्यायालय द्वारा कलाबाई के पक्ष में आया और इसी जमीन की बोवनी करने 25 जून को कलाबाई अपनी बेटियों संगीता, सीमा, श्यामा, ममता, जूली, अलका, मल्लिका, के साथ अपने खेत पर बोवनी कर रही थी इसी दौरान गांव के दबंगों  चिंतामन सिंह, मोतीसिंह, हरि सिंह, यशोदा, जसपाल, प्रभु, और अन्य अज्ञात लोगों ने लाठी चाकू तलवारों से जानलेवा हमला कर दिया ll 

सभी बहनों को दबंगों द्वारा निर्ममता से मारा गया ll 

जूली सिसौदिया जो कि शासकीय अध्यापक हैं उसके दोनों हाथ तोड़ दिये l 

ममता सिसौदिया जो कि पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी उसने बीते दिनों कॉम्पिटिशन एग्जाम दी थी उसके पैरों पर आरोपी तब तक लाठियां मारते रहे जब तक वह पूरी तरह टूट नहीं गया ll 

मल्लिका सिसौदिया के पैरों में चाकु मारे गए और उसकी पसलियां तोड़ दी ll 

एक अन्य बेटी अलका जो कि अपनी मां और बहन को बचाने आई थी उसका कंधा तोड़ दिया उसके पूरे बदन पर लाठियों के निशान मौजूद थे ll 

कलाबाई का भी हाथ तोड़ दिया गया और उसके सिर में कुल्हाड़ी से वार किया जिससे सिर बुरी तरह जख्मी हो गया ll 

कलाबाई की एक अन्य बेटी संगीता परमार के सिर पर तलवार से वार किया गया जिससे उसके सिर में 16 से 18 टांके आयें l


घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को दी l 

परमार महासंघ के पदाधिकारियों के साथ स्कीम नंबर 78 स्थित आशादीप हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों से मिलकर वहीं से ग्रामीण ig अनुराग जी एवं ग्रामीण sp हितिका वासल से फोन पर चर्चा कर घटना की जानकारी दी तत्पश्चात अपने पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण dig निमिष अग्रवाल से मिलने कार्यालय पहुंचे l 


दलित नेता मनोज परमार के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारियों के साथ डीआईजी ग्रामीण निमिष अग्रवाल से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी दी और मांग की आरोपियों पर धारा 109 के तहत प्रकरण दर्ज कररासुका लगाई जाए और उनके मकान जमींदोज किए जाए ll 


साथ ही थाना देपालपुर पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ कर ली है

इसलिए आरोपियों पर अभी तक प्राणघातक हमले का अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया l 

उलटा पुलिस द्वारा फरियादी महिलाओं को धमकाया जा रहा है कि अब जमीन पर मत जाना नहीं तो आपको कोई बचाने नहीं आएगा ll 


परमार ने ज्ञापन देते हुए बताया कि देपालपुर पुलिस की लापरवाही इस हद तक आ गई है कि आरोपी की गिरफ्तारी तो दूर मामले को रफा दफा करने में जुट गई है ll 

डीआईजी ग्रामीण निमिष अग्रवाल ने आश्वस्त किया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे l 


इस दौरान मुख्य रूप से संगीता पाटोदी, विमला भंडारी, सुनीता ठाकुर, नर्मदा गुर्जर, अश्विनी सिरसाट, सिमरन सिंह, पायल विश्वकर्मा, ऋषिता गुर्जर, सफाई कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास पथरोड़, संतोष अलोने, लक्ष्मण खेड़े, धर्मेन्द्र गुर्जर, लखन पिपरे, आशुतोष गिरनार, अमित चिनाल, गौरव वानखेडे, राज परमार, विकाश पटेल, अंकित मालवीय, विक्की परमार, सुरेश सिंह भदोरिया, लखन जाधव, ऋषित मालवीय ,गोलू मालवीय, विशाल सारवान, रवि यादव, सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे ll