DIG झांसी केशव कुमार चौधरी ने समाधान दिवस पर सुनी जनसमस्याएं, थानों का किया गहन निरीक्षण महिला सुरक्षा, सोशल मीडिया निगरानी और अपराध नियंत्रण पर दिए विशेष निर्देश

Notification

×

Iklan

DIG झांसी केशव कुमार चौधरी ने समाधान दिवस पर सुनी जनसमस्याएं, थानों का किया गहन निरीक्षण महिला सुरक्षा, सोशल मीडिया निगरानी और अपराध नियंत्रण पर दिए विशेष निर्देश

15/06/2025 | जून 15, 2025 Last Updated 2025-06-15T06:23:53Z
    Share on


 लोकेशन झाँसी

रिपोर्टर सतेन्द्र कुमार

झांसी - आज दिनांक 14 जून 2025 को झांसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) केशव कुमार चौधरी ने जनपद झांसी के थाना कोतवाली एवं थाना रक्सा में आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रतिभाग करते हुए जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण, त्वरित और संतोषजनक निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। DIG महोदय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि महिला संबंधी अपराधों में तुरंत कार्रवाई हो और थाना प्रभारी स्वयं पीड़ित से फीडबैक लें। समाधान दिवस के उपरांत चौधरी ने दोनों थानों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों की स्थिति, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, CCTNS कक्ष और मालखाना समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने महिला उत्पीड़न रजिस्टर, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, रजिस्टर नंबर-4, भूमि विवाद रजिस्टर, HS रजिस्टर आदि का अवलोकन कर सभी प्रविष्टियों को निरंतर अपडेट रखने के निर्देश दिए। लंबित विवेचनाओं की समीक्षा और अपराधियों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश DIG झांसी द्वारा छह माह से अधिक लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण विवेचना करते हुए वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी, सम्मन-वारंटों की तामीला, तथा शातिर और हार्डकोर अपराधियों पर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और जिलाबदर जैसी कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्तीकरण (धारा 14(1)) की कार्यवाही सुनिश्चित करने और सक्रिय गैंग का पंजीकरण करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ-तस्करी, वाहन चोरी और मादक पदार्थ तस्करी जैसे संगीन अपराधों के अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा। DIG ने कहा कि नए आपराधिक कानूनों के अंतर्गत साक्ष्य संकलन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और नियमानुसार साक्ष्य सम्मिलित कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। राजस्व से जुड़े प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखते हुए, पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों के माध्यम से वरासत, भूमि पैमाइश, बंटवारे जैसे प्रकरणों का नियमित अभियान के तहत समाधान करने के निर्देश भी दिए गए। ग्राम प्रहरियों से संवाद और सूचना तंत्र को मजबूत करने पर बल निरीक्षण के दौरान DIG महोदय ने ग्राम प्रहरियों से वार्ता कर उन्हें निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय निगरानी रखते हुए छोटी से छोटी घटना की सूचना थाना स्तर पर तुरंत उपलब्ध कराएं। DIG ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया व स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुपों पर सतत निगरानी रखें। किसी भी प्रकार की भ्रामक, उकसाऊ या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट या टिप्पणी पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही जनता को जागरूक भी किया जाए कि वे आपत्तिजनक सामग्री से दूरी बनाएं। अंत में DIG श्री चौधरी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को शासन की प्राथमिकताओं के संबंध में दिशा-निर्देश दिए और क्षेत्र में अनुशासन, सजगता एवं जनता के प्रति उत्तरदायित्वपूर्ण व्यवहार अपनाने की बात कही।