लोकेशन बेमेतरा छत्तीसगढ़
संवाददाता परमेश्वर यादव
---------------------------------
बेमेतरा, 28 जून 2025 (शनिवार) :- पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) श्री राजेश कुमार झा द्वारा बेमेतरा जिले के दो प्रधान आरक्षक एम.टी. (चालक) राणा प्रताप सिंह एवं पन्ना लाल सिन्हा को ( विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत पदोन्नति प्राप्त प्रधान आरक्षक एम.टी. (चालक) को) स्टार और केप लगाकर सहायक उप निरीक्षक एम.टी. (चालक) के पद पर पदोन्नत किया गया। तथा पदोन्नत हुए सहायक उप निरीक्षक एम.टी. (चालक) को शुभकामनाए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने कहा कि हम तब ही विभाग में बेहतर काम कर सकते है, जब हमें अपने परिवार जनों का सहयोग प्राप्त हो। इनकी तरक्की से पुरे परिवार जनों का भी सर गर्व से उठेगा और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी।
इसके साथ ही उन्होने कहा कि पदोन्नति के साथ – साथ पदोन्नत हुए सहायक उप निरीक्षक एम.टी. (चालक) राणा प्रताप सिंह एवं पन्ना लाल सिन्हा के उत्तरदायित्व में बढोत्तरी हुई है, इसी उत्तरदायित्व के अनुरूप अपने दक्षता एवं निष्ठा का पूर्ण ईमानदारी से उपयोग करते हुए समाज में कानून तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) श्री राजेश कुमार झा, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो द्वारा भी पदोन्नति प्राप्त सहायक उप निरीक्षक एम.टी. (चालक) को शुभकामनायें देते हुए पुलिसिंग एवं आने वाली परिस्थितियों में सामन्जस्य बनाकर कार्य करने हेतु कहा गया।
इस दौरान मुख्यलिपिक उप निरीक्षक (अ) हरिओंम विश्वकर्मा, उप निरीक्षक (अ) प्रदीप देशमुख, स्टेनो सउनि (अ) अजय कुमार देवांगन, सउनि (अ) दीपक गर्जेलवार, एसएसपी रीडर विष्णु सप्रे, डीएसबी शाखा प्रधान आरक्षक ऐश्वर्य सिंह, सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।