लोकेशन मैनपुरी
नेत्रपाल श्रीवास्तव जिला संवाददाता मैनपुरी
जनपद मैनपुरी शहर के अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को पालिका प्रशासन ने फिर मोर्चा खोला इस बार शहर के बजाजा बाजार में किए गए आतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया पालिका प्रशासन कोतवाली पुलिस के साथ कार्रवाई करने पहुंचे सूचना पाकरसीओसिटी भी पहुंच गए अभियान शुरू हुआ बुलडोजर ने अतिक्रमण पर तोड़फोड़ शुरू कर दी यह देखकर नोंकझोक शुरू हो गई लेकिन अभियान नहीं रोका गया बजाजा बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण हटाया गया चेतावनी दी गई नाली अतिक्रमण करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी गुरुवार को सीओ सिटी संतोष कुमार पालिका बुद्ध प्रकाश पुलिस प्रशासन के साथ बजाजा बाजार पहुंचे यह लोगों ने सड़क के दोनों तरफ पालीथीन तान रखी है नालियों पर स्थायी निर्माण कर रखा है इसके बाद फुटपाथ पर भी कब्जा कर लिया गया है ऐसी स्थिति में यह रोज जाम लगा है क्योंकि यहबाजार महिलाओं से जुड़ी खरीदारी जुडा हुआ इसलिए यहां आने जाने वाली महिलाओं और बच्चे जाममें फंसकर परेशानी होजाते है दुकानदारों के सामने अतिक्रमण है