बजाजा बाजार से हटवाया अतिक्रमण - NN81

Notification

×

Iklan

बजाजा बाजार से हटवाया अतिक्रमण - NN81

20/06/2025 | जून 20, 2025 Last Updated 2025-06-20T08:39:52Z
    Share on


 लोकेशन मैनपुरी 

नेत्रपाल श्रीवास्तव जिला संवाददाता मैनपुरी 

जनपद मैनपुरी शहर के अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को  पालिका प्रशासन ने फिर मोर्चा खोला इस बार शहर के बजाजा बाजार में किए गए आतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया पालिका प्रशासन कोतवाली पुलिस के साथ कार्रवाई करने पहुंचे सूचना पाकरसीओसिटी भी पहुंच गए अभियान शुरू हुआ बुलडोजर ने अतिक्रमण पर तोड़फोड़ शुरू कर दी यह देखकर नोंकझोक शुरू हो गई लेकिन अभियान नहीं रोका गया बजाजा बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण हटाया गया चेतावनी दी गई  नाली अतिक्रमण करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी गुरुवार को सीओ सिटी संतोष कुमार पालिका  बुद्ध प्रकाश पुलिस प्रशासन के साथ बजाजा बाजार पहुंचे यह लोगों ने सड़क के दोनों तरफ पालीथीन तान रखी है नालियों पर स्थायी निर्माण कर रखा है इसके बाद फुटपाथ पर भी कब्जा कर लिया गया है ऐसी स्थिति में यह रोज जाम लगा  है क्योंकि यहबाजार महिलाओं से जुड़ी खरीदारी जुडा हुआ  इसलिए यहां आने जाने वाली महिलाओं और बच्चे जाममें फंसकर परेशानी होजाते है दुकानदारों के सामने अतिक्रमण है