वाराणसी- जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बीते चौबीस घंटे में हीट स्ट्रोक से नौ लोगों की मौत हो गई। इनमें से बस दो की ही पहचान हुई है। चिकित्सकों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का सही कारण स्पष्ट होगा।
रोहनिया में बिहार निवासी अशोक कुमार गश खाकर गिर पड़ा। अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गुरुवार भोर में उसकी मौत हो गई। जगतपुर इंटर कॉलेज के पास 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला। वपुरवा में 45 वर्षीय व्यक्ति राह चलते गिर गया, बाद में उसकी मौत हो गई। हरतीरथ के पास अचेत मिले 70 वर्षीय वृद्ध, विजयनगर मार्केट के पास बिहार निवासी 40 वर्षीय शशि सिंह, कबीरचौरा चौराहे पर 75 वर्षीय वृद्ध की भी मौत हो गई। रवींद्रपुरी में 40 वर्षीय युवक, पांडेयपुर में एक अधेड़, कंदवा के पास अचेत मिले 40 वर्षीय विकलांग की हीट स्ट्रोक से मौत होने की बात लोग कह रहे हैं।
रिपोर्ट - अर्पित श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ
NN81