सेलूद में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, श्रद्धा व उल्लास के साथ निकली शोभायात्रा - NN81

Notification

×

Iklan

सेलूद में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, श्रद्धा व उल्लास के साथ निकली शोभायात्रा - NN81

27/06/2025 | जून 27, 2025 Last Updated 2025-06-27T17:59:05Z
    Share on


सेलूद। ग्राम सेलूद में रथयात्रा पर्व के अवसर पर भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शीतला सेवा समिति और ग्राम पंचायत सेलूद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया।


रथयात्रा की शुरुआत ग्राम के शीतला तालाब स्थित मां शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना से हुई। इसके पश्चात भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पूरे गाँव में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ निकाली गई। रथ को खींचते हुए श्रद्धालु भक्ति भाव से जयघोष करते चल रहे थे। पूरे ग्राम का माहौल भक्तिमय हो गया।


गाँव के सभी मोहल्लों में रथ का स्वागत किया गया। हर साल की तरह इस वर्ष भी रथयात्रा में बच्चों, युवाओं और महिलाओं की विशेष भागीदारी रही। ग्रामीणों ने राधा-कृष्ण मंदिर में भी पूजा-अर्चना कर रथयात्रा पर्व की महत्ता को श्रद्धा से निभाया।


इस अवसर पर ग्राम सरपंच खिलेश मारकंडे, उपसरपंच राकेश साहू, रामसिंह पठारी, भुखन यादव, शत्रुहन यादव, रोमनाथ यादव, शंकर ठाकुर, शिवनंदन यादव, लोकनाथ साहू, अशोक देवांगन, मन्नु साहू, पुनाराम साहू, सुखराम यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी यात्रा में सम्मिलित हुए।


रथयात्रा का यह पारंपरिक आयोजन ग्राम सेलूद में आपसी एकता, श्रद्धा और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बन गया है।


रिपोर्ट - गोपेश साहू