मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड जबलपुर के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह के साथ, मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी- कर्मचारी संघ (अजाक्स) तथा विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी-कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश की एक संयुक्त बैठक ,शक्ति भवन रामपुर जबलपुर में संपन्न हुई। निर्धारित समय से क़रीब 45 मिनिट देरी से प्रारंभ हुई बैठक के शुरुआत में सबसे पहले मध्यप्रदेश अजाक्स भोपाल संभाग के अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल ने प्रबंध संचालक पर आरोप लगाया कि आपके द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति के कर्मचारी- अधिकारियों को , जातिगत द्वेष-भाव से बिना बजेह ,प्रताड़ित किया जाकर ,परेशान किया रहा है, यहां तक की अजाक्स के संभागीय सचिव जबलपुर शेखर पेगवार सहायक अभियंता का ईर्ष्यावस ,दुर्भावना से राज्य शासन एवं कंपनी के नियमों के विपरीत अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया, इसलिए कि वह आरक्षित समुदाय के हित-अधिकार की रक्षा की बात करते थे।
इसलिए राज्य सरकार ने उक्त स्थानांतरण को नियम विरुद्ध मानकर, मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश क्रमांक 146/ 0267/2025-GAD- 15-01 दिनांक 28 मई 2025 के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश शासन ऊर्जा विभाग ने आदेश क्रमांक 5374/3048046/20 25/तेरह/8 भोपाल, दिनांक 05 जून 2025 को उपरोक्त स्थानांतरण को निरस्त करने के आदेश दिए हैं, किंतु 20 दिन बीत जाने के बाद भी आपने (प्रबंध संचालक) उक्त का स्थानांतरण निरस्त नहीं किया, ऐसा क्यौ ? इससे स्पष्ट होता है कि आप (प्रबंध संचालक) शासन ,प्रशासन के आदेशों को नहीं मानते व जानबूझकर शासन के नियमों की अवहेलना करते हैं, ईर्ष्या व जलन वस ,हठधर्मिता एवं मनमानी कर आरक्षित वर्ग के लोगों के साथ पक्षपात व भेदभाव करते हैं। जो उचित एवं न्याय संगत नहीं है।
प्रबंध संचालक ने कहा कि मैंने उसको पनिश किया है, श्री धनवाल ने पनिश का कारण जानना चाहा तो, उपलब्ध नहीं कर पाए।
दूसरा आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग एवं ऊर्जा विभाग तथा स्वयं कंपनी के निर्देशों की आपने खुलेआम अवहेलना कर, विगत माह दिनांक 13 मई 2025 को करंट चार्ज (उच्च पद भार) के तीन अलग-अलग आदेश किये, उन आदेशों में भी आपने (प्रबंध संचालक) आरक्षित वर्ग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जातिगत भेदभाव के चलते, आपने आपके चहते कनिष्ठ अधिकारियों को सुपर पावर करंट चार्ज (उच्च पदभार) देकर आरक्षित वर्ग के अधिकारी को, करंट चार्ज देने से भी वंचित कर दिया ,यह भी आपकी भेदभाव पूर्ण कार्य प्रणाली को प्रदर्शित करता है। इस आरोप पर भी प्रबंध संचालक संगठन के पदाधिकारी को शासन के नियमानुसार संतुष्ट नहीं कर पाए।
श्री धनवाल ने कहा की मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड जबलपुर में, शासन के नियमों के अनुसार कुछ भी नहीं हो रहा है, यहां केवल वही हो रहा है, जो मनजीत सिंह को अच्छा लगे। अजय सोनकर ने कहा कि यदि यहां की भेदभाव पूर्ण कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो नियमानुसार हड़ताल आंदोलन का रुख संघ को अपनाना पड़ सकता है , जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महा प्रबंधक की होगी। निरूत्तर परिणामों के साथ बैठक समाप्त हुई।
स्थानीय समस्त अधिकारी कर्मचारियों को श्री धनवाल ने आश्वासन दिया कि माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय ऊर्जा मंत्री जी, माननीय प्रांताध्यक्ष अजाक्स तथा माननीय अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग मध्य प्रदेश शासन को संपूर्ण घटनाक्रम तथा श्री मंजीत सिंह के अड़ियल रवैया की विस्तृत जानकारी सौपकर आप सभी की समस्याओं का निराकरण करवाने का अनुरोध करेंगे।
बैठक में अजाक्स के संभागीय अध्यक्ष श्री बंशीलाल धनवाल, अजाक्स के वरिष्ठ अजय सोनकर दादाभाई, संभागीय अध्यक्ष राजेन्द्र टेकाम, जिला अध्यक्ष योगेश चौधरी, नगर निगम प्रभारी श्री मेहरा, विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के संस्थापक श्री एम.एल शाक्य, प्रांतीय महासचिव श्री डी.डी. रामटेके, श्री व्ही.एस. मेहतो, सुनील कुमार टेकाम, एस.के. डहेरिया, बाबूलाल चौधरी, दिनेश चौधरी, विष्णु डहेरिया, जी.एस. गौर, मनीष कुमार, प्रदीप चौधरी, श्री जगदीश नन्हेट, राजेश चौधरी, राकेश समुन्द्रे सहित अजाक्स के अन्य कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे ।