गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन द्वारा सफल रक्तदान शिविर का आयोजन - NN81

Notification

×

Iklan

गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन द्वारा सफल रक्तदान शिविर का आयोजन - NN81

28/06/2025 | जून 28, 2025 Last Updated 2025-06-28T16:57:23Z
    Share on

 


संवाददाता सुनील कुमार पाठक


डाला सोनभद्र।डाला नगर के रामलीला मैदान में शनिवार को गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) की तरफ से हाफीज नसीम खान के नेतृत्व में रक्तदान शिविर लगाया गया । इस शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानवता की सेवा ही संकल्प के साथ अपना योगदान दिया।


इस शिविर में रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सकेगा। शिविर में साईं हॉस्पिटल ब्लड सेंटर के इंचार्ज विनय जायसवाल और उनकी टीम शामिल रही जिसके विशेषज्ञ डॉक्टरों और मेडिकल टीम ने अपनी सेवाएं दीं।


इस नेक कार्य में शामिल सभी रक्तदाताओं, मेडिकल टीम और संगठन के सदस्यों का गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन दिल से आभार व्यक्त करता है | तथा भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्य करने की बात कही।


इस मौके पर नौशाद अहमद,आकिब मिर्जा, नेयाज अहमद , बृजेश पटेल , संजय कुमार गुप्ता , तौफीक शाह , इस्लाम खान ,अमीनवाज शाह , दिलकुम अंसारी , जाबिर अली , अंशु पटेल , प्रशांत पाल , सौरभ यादव , आसिफ सिद्दीकी , आजाद हुसैन , वीरेंद्र कुमार , सत्यम जयसवाल , आयुष पांडे , विशाल शर्मा , वाजिद अली , विकास वर्मा , आफताब , नौशाद अंसारी ,अशफाक आलम , शमशेर हुसैन , अदनान , जुम्मन राज , राकेश जयसवाल , आनंद इत्यादि लोग उपस्थित रहे.