गुना वन परिक्षेत्र दक्षिण अंतर्गत परिक्षेत्र अधिकारी विवेक चौधरी के निर्देशन में दिनांक 26/6/2025 को ग्राम झिर में कुएं में गिरे हिरण का वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर, हिरणों के झुंड के साथ जंगल में छोड़ा ! इस बारी बरसात के मौसम में जहां आम इंसान अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहा है ! ऐसी स्थिति में वन कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर वन प्राणियों की सुरक्षा कर रहे हैं ! यह बहुत ही सराहनीय विषय है दक्षिण वन परिक्षेत्र के इन शेर दिल कर्मचारियों से वन मंडल गुना अन्य कर्मचारी भी सीख ले और इसी तरह वन जीवों की सुरक्षा के लिए हमेशा मुस्ताक रहे और सहयोग करते रहें ! और अवैध जंगल कटाई हो रही है उस पर भी निगरानी रखें इस तरह की सोच रखते हुए हर वन कर्मचारियों को कार्य करना चाहिए गुना दक्षिण वन परिक्षेत्र के वन अधिकारियों द्वारा हिरन का सफल रेस्क्यू कर एक मिसाल दी हैं! जब दबंग भोपाल ने दक्षिण वन परिक्षेत्र के अधिकारियों से बात की तो रविंद्र रघुवंशी ने बताया की हमें वन्य जीवों को बचाने और उनकी मदद करने में जो सुकून मिलता है ! शायद उसकी हम कोई कल्पना नहीं कर सकते ! हम वन्य जीवों और जंगल की सुरक्षा के लिए कर्तव्य निष्ट हैं!
वन्य जीवों के प्रति उदारता के लिए प्रतिबद्ध है रविन्द्र रघुवंशी भादौर हमेशा इसी तरह से हम हमारा सहयोग देते रहेंगे !
तेज बारिश और कड़कती बिजली के चलते उक्त रेस्क्यू कार्य में रवि रघुवंशी वनरक्षक, रविंद्र रघुवंशी वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिक रामबली गुर्जर, वीरेंद्र यादव, वीर सिंह व अन्य ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा !
=================
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट