न्यूज़ नेशन 81 कानपुर से अभय जीत सिंह की रिपोर्ट
प्रो डी यादव स्मारक अंदर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच मैं रोवर्स क्लब ने चंद्र क्रिकेट एक डमी को चार विकेट से हराकर किताब अपने नाम किया आईआईटी पर सबसे पहले अहमदाबाद में प्लेन हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दिया जिसमें पूर्व रणजी प्लेयर भारतीय चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव के कोच कपिल देव पांडे हेड कोच संजीव मल्होत्रा ने रोवर्स क्लब को ट्रॉफी प्रदान किया