अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील के ग्राम मीरकाबाद से चार शिवभक्तों का जत्था शनिवार को मोटरसाइकिल से केदारनाथ धाम की यात्रा पर रवाना हुआ। गांव के श्रद्धालु—जगदीश सांसी, सोनू सांसी, भूपेंद्र और दिलीप कुमार—पूजा अर्चना के बाद बाइक से यात्रा पर निकले।
गांववासियों ने फूल-मालाएं पहनाकर और तिलक लगाकर भावपूर्ण विदाई दी। यह यात्रा ना केवल धार्मिक आस्था से जुड़ी है, बल्कि युवाओं में अध्यात्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाने का एक संदेश भी है। श्रद्धालु रास्ते में विभिन्न शिव मंदिरों के दर्शन करते हुए केदारनाथ धाम पहुंचेंगे।