"केदारनाथ धाम की ओर निकले शिवभक्त, मीरकाबाद से बाइक यात्रा शुरू" - NN81

Notification

×

Iklan

"केदारनाथ धाम की ओर निकले शिवभक्त, मीरकाबाद से बाइक यात्रा शुरू" - NN81

28/06/2025 | जून 28, 2025 Last Updated 2025-06-28T09:49:25Z
    Share on

अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील के ग्राम मीरकाबाद से चार शिवभक्तों का जत्था शनिवार को मोटरसाइकिल से केदारनाथ धाम की यात्रा पर रवाना हुआ। गांव के श्रद्धालु—जगदीश सांसी, सोनू सांसी, भूपेंद्र और दिलीप कुमार—पूजा अर्चना के बाद बाइक से यात्रा पर निकले।

गांववासियों ने फूल-मालाएं पहनाकर और तिलक लगाकर भावपूर्ण विदाई दी। यह यात्रा ना केवल धार्मिक आस्था से जुड़ी है, बल्कि युवाओं में अध्यात्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाने का एक संदेश भी है। श्रद्धालु रास्ते में विभिन्न शिव मंदिरों के दर्शन करते हुए केदारनाथ धाम पहुंचेंगे।