लोकेशन झाँसी
रिपोर्टर सतेन्द्र कुमार
आज झाँसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद अनुराग शर्मा जी द्वारा तहसील सभागार, मऊरानीपुर में जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं तहसील से आए नागरिकों की समस्याओं को सांसद जी ने गंभीरतापूर्वक सुना तथा उनके त्वरित समाधान हेतु मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।
सांसद शर्मा ने जन समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर नाराजगी जताई और स्पष्ट शब्दों में चेताया कि समस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बदहाल विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और जल जीवन मिशन की योजनाओं में हो रही देरी पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि यह जनता की अपेक्षाओं के विपरीत है।
उन्होंने यह भी आदेशित किया कि जहां-जहां जल जीवन मिशन की पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कार्य समयसीमा के भीतर सुनिश्चित की जाए। मरम्मत न होने की स्थिति में संबंधित निर्माण एजेंसी पर पेनल्टी लगाने की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए।
जनचौपाल में सांसद ने स्पष्ट कहा कि डबल इंजन की सरकार की प्राथमिकता है कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो और दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे क्षेत्र की जनता के साथ संवाद बनाकर संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।
इस जनचौपाल में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गिरी, ब्लॉक प्रमुख मऊरानीपुर, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर, क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर एवं तहसील स्तरीय सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि जनचौपाल के माध्यम से शासन की योजनाओं और सरकार की प्राथमिकताओं को जन-जन तक पहुँचाना उनकी निरंतर प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास और सामरिक मजबूती की दिशा में तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है, और प्रत्येक कार्य “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के सिद्धांत पर आधारित है।