पतोरा में देवांगन समाज की नई इकाई का गठन, शशिकांत देवांगन बने अध्यक्ष - NN81

Notification

×

Iklan

पतोरा में देवांगन समाज की नई इकाई का गठन, शशिकांत देवांगन बने अध्यक्ष - NN81

30/06/2025 | जून 30, 2025 Last Updated 2025-06-30T04:30:46Z
    Share on


पतोरा

देवांगन समाज मण्डल सेलूद के तत्वावधान में आज ग्राम पतोरा में समाज की नई इकाई का गठन किया गया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई।


गठित इकाई में श्री शशिकांत देवांगन को अध्यक्ष, पुरुषोत्तम देवांगन को उपाध्यक्ष, नोहर देवांगन को सचिव, जितेंद्र देवांगन को कोषाध्यक्ष तथा टीकाराम देवांगन को विशेष सलाहकार के रूप में चुना गया।


बैठक में मण्डल स्तर से जिला उपाध्यक्ष मनोहर देवांगन, मण्डल अध्यक्ष बृजभूषण देवांगन, सचिव बिहारी देवांगन, कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र देवांगन, सह-सचिव महेंद्र देवांगन सहित मण्डल के समस्त पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारीगण एवं समाज के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज के संगठनात्मक विकास, एकता और सामाजिक गतिविधियों के विस्तार पर बल दिया।