वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस बहराइच में गोंड महासभा ने किया आयोजन युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने का आवाहन - NN81

Notification

×

Iklan

वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस बहराइच में गोंड महासभा ने किया आयोजन युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने का आवाहन - NN81

25/06/2025 | जून 25, 2025 Last Updated 2025-06-25T05:15:22Z
    Share on


उत्तर प्रदेश बहराइच 

रिपोर्ट दिलीप कुमार राव 

न्यूज़ नेशन 81 


बहराइच के मोतीपुर सिंचाई कॉलोनी में अखिल भारतीय गोंड महासभा ने वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया कार्यक्रम में महारानी के साहस और वीरता की चर्चा की गई 


गोंड महासभा के अध्यक्ष रामशंकर ने महारानी दुर्गावती के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि महारानी का जन्म 5 अक्टूबर 1524 को दुर्गा अष्टमी के दिन कालिंजर के किले में हुआ था उनका विवाह गोंडवाना साम्राज्य के राजा दलपत शाह से हुआ 


राजा दलपत शाह के निधन के समय उनका पुत्र मात्र 3 वर्ष का था इस कारण रानी दुर्गावती को स्वयं शासन की बागडोर संभालनी पड़ी उन्होंने 16 वर्षों तक कुशलता पूर्वक राज का संचालन किया 24 जून 1564 को वह युद्ध भूमि में वीरगति को प्राप्त हुई 


कार्यक्रम में संजीव गोंड ने बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया उन्होंने कहा कि महारानी के संघर्षों से आज कि युवा पीढ़ी और बालिकाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए 


कार्यक्रम में धीरज गोंड योगेश्वर गोंड रविंदर गोंड सतनारायण गोंड जितेंद्र गोंड डॉक्टर मनोहर गोंड दीपक गोंड श्रवण गोंड सहित कई गणमान्य लोक उपस्थित रहे