संवाददाता
प्रदीप बैरागी झारडा
जिला उज्जैन
झारडा के पास ग्राम पिपलिया धूमा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के षष्ठम दिवस पर श्रीमद् भागवत प्रवक्ता अंजना मिश्रा द्वारा भगवान श्री कृष्ण का रुक्मणी से विवाह का आयोजन का वृतांत कथा में विस्तार से बताया गया समस्त ग्रामवासी भगवान के विवाह के उपलक्ष्य में भगवान श्री कृष्ण की बारात में ढोल कि थाक पर झूमते नाचते हुए कथा स्थल पर आए तत्पश्चात भगवान श्री कृष्ण का रुक्मणी से वरमाला पहनाकर मंत्र उच्चार के साथ विधि विधान से भगवान का विवाह संपन्न हुआ एवं कन्यादान तथा सिचावनी का आयोजन समस्त ग्राम वासी द्वारा किया गया आज भगवान का विवाह समारोह में समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे श्रीमद् भागवत कथा में मातृशक्ति अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल पर पहुंच कर भजन की प्रस्तुति पर थिरकते झूमते हुए नाच रहे हैं एवं श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कर रहे हैं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन समस्त ग्राम वासी द्वारा किया जा रहा है