कांग्रेस पार्टी के द्वारा खाद बीज कि अनुपलब्धा को लेकर भैयाथान एसडीएम आफिस का किया गया घेराव - NN81

Notification

×

Iklan

कांग्रेस पार्टी के द्वारा खाद बीज कि अनुपलब्धा को लेकर भैयाथान एसडीएम आफिस का किया गया घेराव - NN81

28/06/2025 | जून 28, 2025 Last Updated 2025-06-28T17:03:23Z
    Share on


रिपोर्टर:कृष्णा कुमार

सूरजपुर छत्तीसगढ़/सूरजपुर भैयाथान ब्लाक में  खाद बीज कि अनुपलब्धता लेकर किसानों को होने वाली समस्या को देखते हुए युवा कांग्रेस नेता शांतनु सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को भैयाथान एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए कांग्रेस पार्टी के द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम सागर सिंह के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में उल्लेख है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा कि सरकार के द्वारा खेती के समय, सहकारी समितियों में किसानों के लिए खाद,बीज का पर्याप्त भंडारण नहीं किया गया है। किसान व्यापारीयों के दुकान के चक्कर काटने पर विवश हैं। वहीं भाजपा सरकार अपने आप को किसानों कि हितैषी सरकार बताती फिर रही हैं, जिलापंचायत सदस्य व कांग्रेसी नेता अखिलेश प्रताप सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर जिलाध्यक्ष, भगवती राजवाड़े, ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए,कहा कि समितियों में खाध नहीं है, वहीं दुकानों में खाध का पर्याप्त मात्रा में भंडारण करके ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा हैं।। अगर सरकार कि मंशा किसानों के प्रति साफ होती तो ये खाध भंडारण समितियों में भंडारण होता।।

उन्होंने समितियों में शीघ्र खाध का भंडारण किये जाने कि मांग करते हुए, आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने चेतावनी दी।। इस दौरान, सूरजपुर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष, श्रीमती कुसुमलता सुरेंद्र राजवाड़े,जी, जनपद पंचायत भैयाथान पूर्व सभापति,राजू गुप्ता जी , जिला पंचायत सदस्य, नरेंद्र यादव, नीरज सिंह, आशीष सिंह, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।