रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर
खरगोन सुखपुरी
भगवानपुर विकासखंड के प्राथमिक स्कूल लाहौरपानी में पदस्थ शिक्षक भावलाल चौहान का हृदयघात से निधन हो गया।
47 वर्षीय भावलाल चौहान ने आज स्कूल में बच्चों को अध्यापन कार्य करवाया ओर उनके साथ सेल्फी भी ली।
ओर आज बच्चों के साथ इतनी मजाक मस्ती की
जैसे आज उनका अंतिम दिन था ।जब वे स्कूल से वापस घर लौट रहे थे बिस्टान के समीप पहुंचते ही उन्हें सीने में दर्द हुआ।
बाइक सड़क साइड पर लगाकर अपने घर परिजनों को मोबाइल लगाने का प्रयास करते उससे पहले ही वे ग़श खाकर गिर गए और मौके पर ही उनका निधन हो गया। हार्ट अटैक के बाद हार्ट फैल।
शिक्षक चौहान के निधन से शिक्षक जगत में शोक की लहर व्याप्त है।